• img-fluid

    गाजियाबाद : दिल्‍ली का पादरी स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा की आड़ में कर रहा था धर्मांतरण, पुलिस ने मारा छापा

  • September 30, 2024

    गाजियाबाद । गाजियाबाद (Ghaziabad) के नंदग्राम और मोदीनगर के बाद अब क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र (Crossing Republik Police Station Area) में धर्मांतरण (Conversion) कराने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली का एक पादरी स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण करा रहा था। हिंदू संगठन (Hindu Organization) की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की। पादरी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने दो सगे भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि पादरी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को डूंडाहेड़ा स्थित शांतिनगर के एकता पब्लिक स्कूल में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने छापेमारी की और दो भाइयों पंकज और सचिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्कूल में केयर टेकर के रूप में काम करते हैं और उनका परिवार स्कूल में ही रहता है।


    रविवार को वह अपने घर में प्रार्थना का कार्यक्रम कराते हैं। जहां दिल्ली का पादरी राजू आकर लोगों को बाइबिल के बारे में ज्ञान देता है। मौके से पुलिस को बाइबिल की किताब भी मिली। एसीपी के अनुसार आरोपियों के घर में प्रत्येक रविवार को आसपास के लोगों की भीड़ जुटती थी। जहां राजू नामक पादरी बीमारी का इलाज करने और गरीबों की मदद करने बहाने उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था।

    प्रार्थना सभा से पहले लोगों के घरों मे जाने का आरोप
    एसीपी वेव सिटी ने बताया कि पंकज के भाई सचिन ने छह महीने पहले ही ईसाई धर्म अपनाया है। दिल्ली के पादरी राजू के संपर्क में आकर उसने धर्मांतरण किया था। इसके बाद पंकज का भाई भी करीब चार महीने से लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने लगा था। जांच में सामने आया कि सचिन अपने घर में प्रार्थना करने से पहले मोहल्ले में रहने वाले अन्य व्यक्ति के घर जाया करता था। सचिन की योजना पूरे परिवार का धर्मांतरण कराने की थी। इसके अलावा वह अपने जानकारों को भी धर्मांतरण के लिए प्रेरित करता था। एसीपी वेव सिटी ने बताया कि सर्वोदय नगर निवासी मोहित की तहरीर पर पादरी राजू और पंकज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पादरी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    Share:

    52 हजार कर्मचारियों को आज आखिरी मौका, संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया तो होल्ड होगी सैलरी

    Mon Sep 30 , 2024
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संपत्ति का ब्यौरा (Property Details) देने के लिए सरकारी (Goverment) अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and Employees) को आज आखिरी मौका है. करीब 52 हजार कर्मचारियों में से जो भी कर्मचारी आज शाम तीन बजे तक ब्यौरा नहीं देंगे, उनकी सैलरी होल्ड (Salary Hold) हो जाएगी. इससे पहले यह डेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved