• img-fluid

    उज्जैन में 24 घंटे बारिश से घाट डूबे, मंदिरों में घुसा पानी, MP के कई जिलों में जन जीवन अस्त-व्यस्त

  • July 26, 2021

    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त (Rain disturbed normal life) कर दिया है. उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, आगर मालवा समेत कई जिलों में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी (Water in low-lying areas due to heavy rains) जमा हो गया है. शहरों में भी वर्षा से बुरा हाल है. पिछले 24 घंटे से इंदौर और उज्जैन में हो रही लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. रामघाट स्थित कई बड़े-छोटे मंदिर जलमग्न हो गए हैं. रामघाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए होमगार्ड के सैनिक लगा दिए गए हैं. बढ़ते जलस्तर के कारण शिप्रा नदी पर बना छोटा पुल पानी में डूब गया है.

    उज्जैन के नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने बताया कि लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ते देख प्रशासन ने सुरक्षित इलाकों की पहचान कर ली है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बने धर्मशाला और स्कूलों को सुरक्षित किया गया है, ताकि निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने बताया कि शिप्रा नदी आसपास बने मंदिर पानी में डूब चुके हैं. बीते 20 घंटों से उज्जैन और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है.


    15 घंटों में ढाई इंज से ज्यादा बारिश
    उज्जैन वेधशाला के अनुसार बीते 15 घंटों में 2.5 इंच से अधिक बारिश हुई है. इस कारण शहर के कई निचले इलाके जैसे एटलस चौराहा, केडी गेट, तोपखाना आदि स्थानों पर जलभराव हो गया है. बताया गया कि भारी बारिश से जिले के अन्य इलाकों का भी यही हाल है. नागदा तहसील की चंबल नदी उफान पर है. नदी के बीच में बने मां चामुंडा मंदिर के अंदर से पानी बह रहा है.

    सीहोर जिले में कई गांवों का संपर्क कटा
    सीहोर जिले में पिछले 48 घंटों से जारी बारिश ने सभी नदी नाले और प्राकृतिक जल स्रोत लबालब कर दिए हैं. मूसलाधार वर्षा के कारण श्यामपुर तहसील में पार्वती नदी के मुहाने बसे एक दर्जन गांवों का सड़क सम्पर्क कट गया है. स्थानीय नदी का जलस्तर बढ़ने से सुआखेड़ी, नाईहेड़ी, बदरखा सानी, दौलतपुरा गांवों की स्थिति गंभीर हो चली है. बारिश के तेज बहाव के कारण देहरी, गांगा पिपलिया, झूनापानी जाने वाले मार्ग का डामर उखड़ गया है, जिससे रास्ता बंद है.

    शाजापुर में कई लोगों के तेज धार में बहने की खबर
    शाजापुर जिले में भी 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाके डूब गए हैं. बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके कारण कई स्थानों से जलजनित हादसे की खबर है. मुहम्मद खेड़ा गांव में आज एक 7 वर्षीय मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया. एसडीआरएफ की टीम बच्चे को खोजने में जुटी है. सुन्दरसी क्षेत्र में गिराना गांव में भी 50 वर्षीय व्यक्ति नाले में बह गया, जिसकी तलाश जारी है. जिले के कई गांवों का सड़क संपर्क मूसलाधार वर्षा के कारण कट गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके बाद प्रशासन ने एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

    आगर मालवा में कुंडालिया डैम के गेट खुले
    आगर मालवा जिले में लगातार बारिश के दौर के बीच क्षेत्र के सबसे बड़े कुंडालिया डैम के 11 में से 9 गेट खोल दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण डैम में पानी की तेजी से आवक हो रही थी. इसके बाद एक-एक कर सुबह से शाम तक 9 गेट खोल दिए गए. बरसात के कारण जिले के अधिकतर इलाकों में जनजीवन व्यथित है.

    Share:

    मशहूर हास्य कलाकार जैकी मेसन का निधन

    Mon Jul 26 , 2021
    वाशिंगटन। यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (stand-up comedian) जैकी मेसन(Jackie Mason) का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन(Died at Mount Sinai Hospital in Manhattan) हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी (Family issued condolence message) कर बताया, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved