• img-fluid

    आरटीओ में लाइसेंस व आरसी कार्ड मिलना बंद.. फिर भी लिए जा रहे हैं 200 रुपए

  • November 02, 2024

    • 1 अक्टूबर से शुरू हुई डिजिटल कार्ड व्यवस्था

    उज्जैन। उज्जैन आरटीओ में एक अक्टूबर से वाहनों के पंजीयन और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड बनना बंद हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद आवेदकों से प्रति कार्ड के 200 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। यह शुल्क डिजिटल कार्ड के नाम से वसूला जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि जब कार्ड मिलना ही नहीं है तो शुल्क क्यों?


    उल्लेखनीय हैं कि एक अक्टूबर से केंद्रीय परिवहन विभाग ने ई-कॉपी सिस्टम शुरू कर दिया है, जिससे अब लाइसेंस और आरसी कार्ड बनना बंद हो गए हैं, लेकिन कार्ड नहीं मिलने पर भी फीस वसूली बंद नहीं हो रही है। प्रति कार्ड 200 रुपए शुल्क अभी भी लिया जा रहा है। इस हिसाब से अक्टूबर में परिवाहन विभाग अब तक लाखों रुपए की अवैध वसूल कर चुका है। बता दें कि उज्जैन आरटीओ में रोज लगभग 200 से 300 पक्के लाइसेंस बनते हैं और वाहनों का पंजीयन होता है। हर आवेदन पर प्रति कार्ड 200 रुपए के हिसाब से प्रतिदिन 60 हजार रुपए की अवैध वसूली हो रही है लेकिन आवेदकों को कार्ड नहीं मिल रहे हैं। आरटीओ विभाग से जुड़े अधिकारियों की माने तो स्मार्ट चिप कंपनी का कुछ महीनों पहले आरटीओ के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। अवधि समाप्त होने के बाद भी एक्सटेंशन के आधार पर कंपनी का काम चलता रहा, लेकिन 30 सितंबर को एक्सटेंशन अवधि खत्म होने के बाद कंपनी ने काम करना बंद कर दिया। 1 अक्टूबर से आवेदक के मोबाइल पर आरसी और लाइसेंस लिंक के डिजिटल यानि ई-कॉपी आने लगी है। जो सभी जगह मान्य होगा।

    Share:

    दीपावली के अगले दिन सफाई में निगम ने शहर से 250 टन से अधिक कचरा उठाया

    Sat Nov 2 , 2024
    निगम कर्मी जुटे त्यौहार पर सफाई करने उज्जैन। दीपावली के दूसरे दिन 250 टन से ज्यादा कचरा उज्जैन शहर में निकला है। जबकि सामान्य दिनों में 180 से 200 टन गिला और सूखा तक कचरा शहर में निकलता है। उल्लेखनीय है कि सामान्य दिनों में शहर हररोज 800 टन के आसपास कचरा निकलता है। लेकिन, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved