उज्जैन। मोक्षदायिनी शिप्रा में देश और विदेश से लोग स्नान करने आते हैं, उक्त शिप्रा नदी गंदे नालों के मिलने से मैली होती जा रही है। कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शिप्रा नदी का दौरा किया और नदी में गंदे नालों को मिलते पाया। रविवार को सूचना मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया अपनी टीम के साथ रामघाट पर पहुंचे जहां पर देखा कि एक गंदे नाले का पानी 2 घंटे से शिप्रा मैया में मिल रहा है। मौके पर कोई भी प्रशासन का व्यक्ति मौजूद नहीं था। शहर अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता शिप्रा मैया को शुद्ध करने की बात करते हैं और शुद्धिकरण के लिए करोड़ों रुपए का बजट बनाकर उसमें भ्रष्टाचार करते हैं दूसरी तरफ इस तरह से गंदी नाली का पानी शिप्रा मैया में मिलता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved