शाजापुर। शासन के निर्देशानुसार 15 फरवरी से समस्त वाहनों के लिए फास्ट टैग अनिवार्य रूप से लागू हो चुका है, जिसके बाद टोल प्लाजा से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों को फास्ट टैग के माध्यम से टोल का भुगतान करना होगा। इसके विपरित फास्ट टैग उपयोग नहीं करने वाले वाहनों को दोगुना टेक्स चुकाना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के प्रारंभ होने के पहले दिन ही शाजापुर जिले से निकले फोरलेन हाईवे के रोजवास टोल प्लाजा पर बगैर फास्ट टैग गुजरने वाले करीब 1 हजार से अधिक वाहनों को दोगुना टेक्स चुकाना पड़ा। इसके विपरित लोगों में आई जागरूकता के चलते बीते 2 दिनों में 800 से अधिक वाहनों में टोल कंपनी द्वारा सशुल्क फास्ट टैग भी लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि जिले से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग निकला हुआ है। जिसे बीते कुछ वर्षों पूर्व टू-लेन से फोरलेन में तब्दील कर दिया गया है। जिससे आवागमन के सफर के वक्त में भी कमीं आ गई है। इस सौगात के प्रतिफल स्वरूप कंपनी द्वारा मार्ग के निर्माण, सुविधाओं व मार्ग मेंटेनेंस आदि को लेकर टोल भी लगाए हैं। जिसके चलते शाजापुर सीमा में रोजवास के पास टोल नाका बनाया गया है। इस टोल की विशेषता यह है कि यहां से 16 वाहन एक साथ एक ही समय पर गुजर सकते हैं। पहले यहां पर केश लेन व फास्टैग दोनों तरह की व्यवस्थाएं थी लेकिन अब व्यवस्थाओं में परिवर्तन हो चुका है। दरअसल शासन द्वारा 15 फरवरी से टोल से गुजरने पर सिर्फ फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके चलते प्रत्येक वाहन के लिए फास्टटैग लगवाना अब जरूरी हो चुका है।
फास्टैग लागू होने के बाद वाहनों पर पडऩे वाला असर भी साफतौर पर देखने को मिल गया। जब पहले ही दिन फास्टटैग के बगैर टोल पार करने वाले 1059 वाहनों को दोगुना टोल चुकाना पड़ा। नियमानुसार उन्हें फास्टटैग लगाकर ही वाहन चलाना था। इसके अलावा टोल कंपनी द्वारा किए गए प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता के परिणाम स्वरूप 1 फरवरी से 16 फरवरी तक कुल 1571 वाहनों में फास्टटैग लगाया गया वहीं बीते दो दिनों 15 व 16 फरवरी को 800 वाहनों में फास्टटैग लगाए गए। टोल अधिकारी का कहना है कि शासन के नियमों का पालन करते हुए समस्त नए व पुराने वाहनों में फास्टटैग लगवाकर असुविधा से बचनें का प्रयास करें।
इधर मासिक पास बनवाने के लिए लोगों को किया जा रहा प्रेरित
रोजवास टोल प्लाजा पर जहां फास्टैग को लेकर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं उक्त सुविधा की जागरूकता के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें वाहन चालकों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए टोल नाके पर विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि फास्टैग बनाने के लिए बैठे हुए हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले समस्त गैर व्यवसायिक वाहनों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत 275 रूपये मासिक पास की योजना संचालित की जा रही है। उससे स्थानीय वाहन लाभांवित हो रहे हैं। दरअसल उनके लिए कैश लेन में लगने वाला समय बचेगा वहीं यहां लगे रीडर से वाहन के गुजरते समय फास्टैग ट्रेस होते ही जो राशि कट जाती है वह इस पास से बच जाएगी। समय की बचत के साथ बार-बार राशि कटने के आर्थिक बोझ से भी उन्हें मुक्ति मिल रही है। टोल कंपनी अधिकारी के मुताबिक 1 फरवरी से 15 फरवरी तक क्षेत्र के कुल 134 मासिक पास बनाए जा चुके हैं वहीं बीते 2 दिनों में 50 से अधिक पास बनाए गए हैं। तय दायरे में आने वाले समस्त गैर व्यावसायिक वाहन इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved