डेस्क। Xiaomi के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि Redmi Note 9 सीरीज फोन्स पर भारी छूट दी जा रही है। आपको बता दें कि Redmi Note 9, Redmi Note 9 Pro, Redmi Note 9 Pro Max जैसे स्मार्टफोन्स के दाम को घटाकर कम कर दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स के दामों में लगभग 2 हजार रुपये तक की कटौती कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक इस भारी छूट का लाभ ग्राहक लिमिटेड पीरियड तक ही उठा सकते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि शाओमी के किन – किन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी जा रही है।
Redmi Note 9 Pro Max पर भारी छूट
सबसे पहले Redmi Note 9 Pro Max के 6GB + 64GB वेरिएंट की बात करें तो 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं,Redmi Note 9 Pro के 4GB + 128GB वेरिएंट पर भी 2,000 रुपये की छूट उपलब्ध करवाई जा रही है। Redmi Note 9 Pro की बात करें तो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट को 13,999 रुपये की बजाये 12,999 रुपये में और 4GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये की बजाये 13,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है। Redmi के ग्राहक इस ऑफर का लाभ सिर्फ 15 मार्च तक ही उठा सकते हैं।
Redmi 9 Prime पर भारी छूट
वहीं अगर Redmi 9i की बात करें तो 4GB+64GB वाले वेरियंट को 8,299 की बजाय ऑफर के तहत 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Redmi 9 Prime के 4GB+64GB वाले वेरियंट को 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही इसके 4GB+128GB वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये हो गई है। इन दोनों वेरियंट की रेगुलर कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,999 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max पर मिल रहे डिस्काउंट की बात करें तो 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये की बजाये 14,999 रुपये है। वहीं, 6GB+ 128GB वेरिएंट को 18,499 रुपये की बजाये 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स की नई कीमत ग्राहक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved