नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कीम पेश किया है. दरअसल, बैंक ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) शुरू किया है. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट (SBI Platinum Deposits) एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है. अगर आप भी चाहते हैं शानदार मुनाफा कमाना तो 14 सितंबर के पहले ये स्पेशल डिपॉजिट करा लें. एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ने कहा कि प्लेटिनम डिपॉजिट्स (Platinum Deposits) के साथ भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने का समय आ गया है. एसबीआई के साथ टर्म डिपॉजिट्स (Term Deposits) और स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स (Special Term Deposits) बेनिफिट्स का लाभ उठाएं. ये खास ऑफर 14 सितंबर 2021 तक वैलिड है.
It’s time to celebrate India’s 75th year of Independence with Platinum Deposits. Exclusive benefits for Term Deposits and Special Term Deposits with SBI.
Offer valid up to: 14th Sept 2021
Know More: https://t.co/1RhV1I8fam #SBIPlatinumDeposits #IndependenceDay #SpecialOffers pic.twitter.com/qnbZ4aRVEs
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 15, 2021
स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम की खासियत
1. इस स्कीम के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है.
2. इसके साथ ही NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपए से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
3. इसके तहत नए और रिन्युअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है.
4. इसके अलावा केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है.
5. NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved