नई दिल्ली (New Delhi)! Jio और Airtel भारत के दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर (lecom operator) में से एक है। दोनों टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर्स करती हैं जो अलग-अलग फायदों के साथ आते हैं। यहां हम जियो और एयरटेल (Jio and Airtel) के 300 रुपये से कम के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे महीने चलते है। दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत जरूर एक है लेकिन इनके साथ मिलने वाले बेनेफिट्स में काफी अंतर है। ये दोनों प्लान कॉलिंग, डेटा और 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।
Airtel 296 रुपये का प्लान
दूसरी ओर, एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB बंडल डेटा प्रदान करता है। यह प्लान अपोलो 24|7 सर्किल बेनिफिट्स के अतिरिक्त लाभ, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की मासिक वैधता के साथ आता है।
Jio vs Airtel 296 रुपये प्लान में क्या है अंतर?
कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनिफिट्स पर नजर डालें तो जियो और एयरटेल लगभग समान बेनिफिट्स देते हैं। दोनों 30 दिनों की वैधता, डेली एसएमएस कोटा के साथ आता है। इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा लाभों का है। Jio के प्लान में आपको जियो की ओटीटी सर्विस का फायदा मिलता है तो वहीं एयरटेल कैशबैक और बहुत कुछ प्रदान करता है। ऐसे में आपको किस चीज का फायदा चाहिए ये आपको चुनना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved