img-fluid

अब पाएं मनचाहा डेटा ! एक दिन में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा

July 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)! Jio और Airtel भारत के दो बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर (lecom operator) में से एक है। दोनों टेलीकॉम कंपनियां (telecom companies) ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर्स करती हैं जो अलग-अलग फायदों के साथ आते हैं। यहां हम जियो और एयरटेल (Jio and Airtel) के 300 रुपये से कम के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो पूरे महीने चलते है। दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत जरूर एक है लेकिन इनके साथ मिलने वाले बेनेफिट्स में काफी अंतर है। ये दोनों प्लान कॉलिंग, डेटा और 30 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।



Jio 296 रुपये प्लान
Jio फ्रीडम प्लान के तहत लिस्टेड, यह प्रीपेड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। वहीं इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता जो बिना किसी लिमिट के साथ आता है आप जितना चाहे एक दिन में उतना डेटा यूज कर सकते हैं। वहीं इस प्लान के साथ आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और Jio Cloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 296 रुपये का प्लान भी Jio 5G ऑफर के तहत आता है। इसके तहत, Jio ग्राहकों को 5G स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

Airtel 296 रुपये का प्लान
दूसरी ओर, एयरटेल अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ 25GB बंडल डेटा प्रदान करता है। यह प्लान अपोलो 24|7 सर्किल बेनिफिट्स के अतिरिक्त लाभ, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ 30 दिनों की मासिक वैधता के साथ आता है।

Jio vs Airtel 296 रुपये प्लान में क्या है अंतर?
कॉलिंग, एसएमएस और इंटरनेट बेनिफिट्स पर नजर डालें तो जियो और एयरटेल लगभग समान बेनिफिट्स देते हैं। दोनों 30 दिनों की वैधता, डेली एसएमएस कोटा के साथ आता है। इन प्लान्स में अंतर केवल एक्स्ट्रा लाभों का है। Jio के प्लान में आपको जियो की ओटीटी सर्विस का फायदा मिलता है तो वहीं एयरटेल कैशबैक और बहुत कुछ प्रदान करता है। ऐसे में आपको किस चीज का फायदा चाहिए ये आपको चुनना होगा।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon Jul 10 , 2023
10 जुलाई 2023 1. न भोजन खाता हूं न वेतन लेता हूं फिर भी पहरा डटकर देता हूं बताइए मैं कौन हूं। उत्तर….ताला 2. वह कौन सी जगह है, जहां 100 लोग जाते हैं तो 101 लोग वापस आते हैं। उत्तर….बारात 3. गोल है पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकडक़र खेलें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved