• img-fluid

    skin pores की प्रोबलम से ऐसे पाएं छुटकारा, अपनाये ये असरदार उपाय

  • May 05, 2021

    गर्मियों में पसीने, धूल और मिट्टी आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान पहुचाते हैं, नतीजा चेहरे पर बड़े-बड़े स्किन पोर्स खुल जाते हैं। गर्मी में ये रोमछिद्र काफी ज्यादा बड़े होने लगते हैं जिससे चेहरा भद्दा नजर आता है। स्किन पोर्स खुलने से धूल और गंदगी स्किन की भीतरी त्वचा पर जाकर मुहांसे, फोड़े-फुंसियां पैदा करती हैं। अगर आप भी चेहरे पर खुल रहे बड़े स्किन पोर्स को कम करना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों से करें स्किन केयर।

    टमाटर होगा फायदेमंद
    विटामिन A,C और एंटीऑक्सीडेंट गुणों (Antioxidant properties) से भरपूर टमाटर के गूदों को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। टमाटर चेहरे के रोमछिद्रों को छोटा करता है। इससे मुहांसों की समस्या दूर होगी। स्किन टैनिंग की समस्या दूर होगी। चेहरा साफ और कोमल बनेगा।



    सेब के सिरका होगा फायदेमंद
    सेब का सिरका एसिड (Apple vinegar acid) गुणों से भरा होता है। यह रोमछिद्रों को बंद करता है। आप मॉइस्चराइजर (Moisturizer) लगाती हैं तो इसमें दो बूंद एप्पल साइडर वेनेगर को मिलाएं और इसे चेहरे पर अप्लाई करें। इससे त्वचा कोमल (Skin soft) होती है और लार्ज पोर्स छोटे होते हैं।

    संतरे के छिलके से करें स्किन पोर्स का इलाज
    संतरे के छिलके आप चेहरे पर रगड़ सकती हैं। इससे चेहरे पर एस्ट्रिजेंट (estrangement) प्रभाव पड़ता है। संतरे के छिलके में फ्लेवोनॉइड होता है, जो सीबम के उत्पादन पर रोक लगाते हैं। चेहरे पर संतरे का छिलका (Orange peel) रगड़ने से चेहरा साफ होता है। पोर्स में फंसी धूल-गंदगी निकल जाती है। संतरे का जूस भी आप चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे भी बड़े रोमछिद्र कम या छोटे हो जाते हैं।

    दही से करें स्किन पोर्स को कंट्रोल
    दही ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि स्किन के लिए भी बेहद उपयोगी है। दही से तैयार फेस पैक लगाने से स्किन से डेड सेल्स हटते हैं, साथ ही रोमछिद्र भी बंद हो जाते हैं। आप दही का पेस्ट चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। दही में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण (Anti-inflammatory properties) मुहांसों की समस्या को भी कम करते है। दही लैक्टिक एसिड (Lactic acid) से भरपूर होती है। इसका इस्तेमाल फेस पैक में काफी होता है। दही में मौजूद कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखते हैं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामन्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल चिकित्‍स के रूप में न समझें। स्किन संबंधी कोई भी समस्‍या हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    टैनिंग को चेहरे से ऐसे करें दूर, अपनाये ये टिप्‍स, मिलेगा चमकदार चेहरा

    Wed May 5 , 2021
    गर्मी के दिनों में अक्सर चेहरे और बॉडी के अन्य हिस्सों (Body parts) पर टैनिंग की दिक्कत हो जाती है जो देखने में बहुत ख़राब लगती है। लोग चेहरे की सुंदरता (Beauty) को निखारने और टैनिंग को हटाने के लिए तरह-तरह तरीके आजमाते हैं लेकिन गर्दन (Neck) पर ध्यान नहीं देते हैं। एक बार बॉडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved