मध्यप्रदेश के 52 मजदूरों को छुड़ाया
कटनी। महाराष्ट्र के सोलापुर में पिछले कई माह से बंधक बनाए गए मध्यप्रदेश के 52 मजदूरों को छुड़ा लिया गया है। यह सभी मजदूर कटनी जिले के बहोरी बांध इलाके के हैं। पुलिस को जैसे ही इनके बंधक होने की सूचना मिली तो तत्काल महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया।
कटनी पुलिस ने बताया कि बंधक मजदूरों को छुड़वाने के लिए सोलापुर पुलिस ने मदद की। मुक्त हुए एक श्रमिक ने बताया कि हम सबको गन्ने की कटाई का कहकर नागपुर ले जाने का झांसा दिया गया था, लेकिन सोलापुर ले आए। हमें 400 रुपए प्रतिदिन मजदूरी देने की बात कही गई थी, लेकिन मजदूरी तो नहीं दी, उलटे बंधक बना लिया और घर जाने की बात पर जान से मारने की धमकियां देने लगे। न तो हमें खाना दिया जाता था और न ही पैसे दिए जाते थे। वहीं अन्य श्रमिकों ने भी अपनी दास्तां सुनाते हुए ठेकेदार पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ठेकेदार की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved