img-fluid

डेंगू से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति! अब मच्छर ही देगा मच्छर को मात; खबर के अंदर जानें कैसे

November 26, 2021


नई दिल्ली: इन दिनों डेंगू (Dengue) के कहर से लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली सहित कई शहर डेंगू का प्रकोप झेल रहे हैं लेकिन हो सकता है आने वाले दिनों में डेंगू गुजरे जमाने की बात हो जाए. इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू से निपटने के लिए ‘अच्छे’ मच्छर (Good Mosuito) तैयार किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ‘अच्छे’ मच्छर डेंगू को खत्म करने में कारगर साबित होंगे.

मच्छर ही देगा मच्छर को मात
समाचार एजेंसी Reuters के मुताबिक इंडोनेशिया के शोधकर्ताओं ने कीट की एक प्रजाति का प्रजनन करके रोग पैदा करने वाले मच्छरों से लड़ने का एक तरीका खोजा है जिसमें एक प्रकार का बैक्टीरिया होता है जो डेंगू जैसे वायरस को अपने अंदर बढ़ने से रोकता है.

न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन द्वारा पब्लिश रिपोर्ट से पता चला है कि वल्बाचिया बैक्टीरिया के साथ मच्छरों को तैनात करने से डेंगू के मामलों में 77% और अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में 86% तक की कमी आई. यानी अब मच्छर से ही डेंगू वाले मच्छर को मात दी जाएगी.

मच्छर के काटने पर नहीं रहेगा कोई खतरा
वल्बाचिया एक सामान्य बैक्टीरिया है जो प्राकृतिक रूप से 60% कीट प्रजातियों में होता है, जिनमें कुछ मच्छर, मक्खियां, पतंगे, ड्रैगनफलीज और तितलियां शामिल हैं. नॉन-प्रॉफिट वर्ल्ड मॉस्क्यूटो प्रोग्राम (डब्ल्यूएमपी) के अनुसार, यह डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छरों में नहीं पाया जाता है.


डब्ल्यूएमपी शोधकर्ता पुरवंती ने कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से हम ‘अच्छे’ मच्छर पैदा कर रहे हैं. डेंगू फैलाने वाले मच्छर वल्बाचिया ले जाने वाले मच्छरों के संपर्क में आएंगे जिससे और ‘अच्छे’ मच्छर पैदा होंगे. इसके बाद धीरे-धीरे ऐसा समय आएगा कि मच्छर अगर लोगों को काटेगा तो भी डेंगू नहीं फैलेगा.

इस साल डेंगू के रिकॉर्ड मामले
बात करें देश की तो, इस साल डेंगू ने जमकर कहर बरपाया है. अकेले राष्ट्रीय राजधानी में ही इस सीजन में डेंगू के 7,100 से ज्यादा मामले आए हैं और महज नवंबर के महीने में अभी तक करीब 5,600 मामले आ चुके हैं. बीते सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, 15 नवंबर तक शहर में डेंगू के 5,277 मामले आए, जो 2015 के बाद दिल्ली में मच्छर जनित बीमारी के सबसे ज्यादा मामले हैं.

पिछले एक सप्ताह में शहर में करीब 1,850 नये मामले आए. बीते 20 नवंबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल 7,128 मामले आ चुके थे. एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 2016 में डेंगू के 4431 मामले आए थे, वहीं 2017 में 4726, 2018 में 2798, 2019 में 2036 और 2020 में 1072 मामले आए थे. 2015 में शहर में डेंगू की स्थिति भयावह थी और उस साल 10,600 मामले आए थे. ऐसे में ‘अच्छे’ मच्छरों की खोज बड़ी राहत दे सकती है.

Share:

यूपी के चुनावी समर में 'गठबंधन' बना सपा का सहारा

Fri Nov 26 , 2021
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming Assembly Elections) के लिए समाजवादी पार्टी (SP) एक बार फिर से गठबंधन (Alliance) के फॉर्मूले (Formulas) को अपनाकर (By adopting) सत्ता पाने की कवायद (Power-seeking) में जुट गयी (Got involved) है। सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार छोटे दलों से गठबंधन करके अपने को बड़ा पेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved