img-fluid

लाखों कमाने के लिए हो जाए तैयार, केंद्र सरकार दे रही इनाम जीतने का मौका, बस करना होगा ये…

August 13, 2021

नई दिल्ली। अगर आप घर बैठे लाखों में कमाई (Earn money) करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। यह मौका केंद्र सरकार (Central Government) दे रही है। दरअसल, केंद्र सरकार आम जनता को 15 लाख रुपये जीतने का मौका (Win 15 lakh rupees) दे रही है। जी हां..वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक नया कॉम्पटिशन शुरू किया है। इसमें क्रिएटिव लोग सरकार को एक संस्था का नाम, लोगो का डिजाइन और टैगलाइन सुझा सकते हैं। अगर सुझाए गए नाम (Suggest Name), टैग (Suggest Tagline), लोगो (Suggest logo) पसंद आती है तो आप यह इनाम जीत सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में My Gov India ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। बता दें आप इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ये इनाम जीत सकते हैं-

जानिए क्या है प्रतियोगिता?
My Gov India ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है। ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है। इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं। संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के मुताबिक होने चाहिए।

 

15 अगस्त तक ले सकते हैं भाग
अगर आप DFI का नाम, लोगो और टैगलाइन सुझाना चाहते हैं तो आपको सरकार के MyGo.।in पोर्टल पर जाना होगा और वहां इस कॉम्पिटीशन के लिए अपनी एंट्रीज भेजनी होगी। हालांकि, अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं है। DFI का नाम, लोगो और टैगलाइन सुझाने के लिए अपनी एंट्रीज भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है। उसके बाद सरकार इसके विनर्स की घोषणा करेगी।



कैसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशऩ?
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले mygov.in पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना है। अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री करानी होगी।

चेक करें प्राइज डिटेल्स
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को कैश प्राइज दिया जाएगा। यह पुरस्कार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को दिया जाएगा।
नाम – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
टैगलाइन – Rs. 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
लोगो – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-

Share:

स्पाइसजेट ने की भारत की पहली इन-फ्लाइट एयरपोर्ट कैब बुकिंग सुविधा देने की घोषणा

Fri Aug 13 , 2021
नई दिल्ली। स्पाइसजेट (Spicejet) ने एयरलाइन (Airline) के इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म स्पाइसस्क्रीन (In-flight entertainment platform SpiceScreen) का उपयोग करते हुए यात्रियों के लिए अपनी उड़ान के दौरान हवाई अड्डे (Airport) से स्थानांतरण के लिए अपनी इन-फ्लाइट कैब बुकिंग (In-flight cab booking) सुविधा शुरू की है। पहले चरण में, नई सेवा 12 अगस्त से दिल्ली हवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved