नई दिल्ली। अगर आप घर बैठे लाखों में कमाई (Earn money) करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। यह मौका केंद्र सरकार (Central Government) दे रही है। दरअसल, केंद्र सरकार आम जनता को 15 लाख रुपये जीतने का मौका (Win 15 lakh rupees) दे रही है। जी हां..वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक नया कॉम्पटिशन शुरू किया है। इसमें क्रिएटिव लोग सरकार को एक संस्था का नाम, लोगो का डिजाइन और टैगलाइन सुझा सकते हैं। अगर सुझाए गए नाम (Suggest Name), टैग (Suggest Tagline), लोगो (Suggest logo) पसंद आती है तो आप यह इनाम जीत सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में My Gov India ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। बता दें आप इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ये इनाम जीत सकते हैं-
जानिए क्या है प्रतियोगिता?
My Gov India ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है। ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है। इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं। संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के मुताबिक होने चाहिए।
15 अगस्त तक ले सकते हैं भाग
अगर आप DFI का नाम, लोगो और टैगलाइन सुझाना चाहते हैं तो आपको सरकार के MyGo.।in पोर्टल पर जाना होगा और वहां इस कॉम्पिटीशन के लिए अपनी एंट्रीज भेजनी होगी। हालांकि, अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं है। DFI का नाम, लोगो और टैगलाइन सुझाने के लिए अपनी एंट्रीज भेजने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2021 है। उसके बाद सरकार इसके विनर्स की घोषणा करेगी।
चेक करें प्राइज डिटेल्स
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को कैश प्राइज दिया जाएगा। यह पुरस्कार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले को दिया जाएगा।
नाम – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
टैगलाइन – Rs. 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
लोगो – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved