img-fluid

अभी से मुस्तैद हो जाओ.. भूल से भी कोई गलती न हो

June 26, 2023

  • पीएम के आगमन को लेकर पुलिस के आला अफसरों ने ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित नगरागमन को लेकर पुलिस महकमे में हलचल शुरू हो गई है। सभी को सावधान, सजग और 24 घंटे मुस्तैद रहने की हिदायत दी गई है। एक तरफ पुलिस के आला अधिकारियों ने बैठक लेकर जहां कोई भी भूल-चूक न करने का सख्त फरमान जारी किया है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर शहर में सघन चेकिंग करने का आदेश जारी किया। कंट्रोल रूम में आयोजिक बैठक में उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आरआरसिंह परिहार एवं एसपी तुषारकांत विद्यार्थी जिले मे पदस्थ राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर होटल, लॉज, धर्मशाला के साथ बीडीडीएस टीम द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं बड़े प्रतिष्ठाानों की चैकिंग की गई।



मंगलवार को पीएम मोदी का प्रस्तावित आगमन
जानकारी के मुताबिक आगामी 27 जून मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जबलपुर आगमन प्रस्तावित है। प्रस्तावित आगमन को दृष्टिगत रखते हुये रविवार दोपहर पुलिस कन्ट्रोल रूम में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेनानी 6वीं वाहिनी साकेत पाण्डेय, एएसपी शहर प्रियंका शुक्ला, एएसपी शहर दक्षिण संजय कुमार अग्रवाल के साथ जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसपी द्वारा बैठक में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को प्रस्तावित कार्यक्रम के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुये सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

भीड़-भाड़ वाले इलाकों के साथ कई जगहों पर चेकिंग
पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश के परिपालन में बीडीडीएस टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ डुमना विमानतल, सर्किट हाउस एवं भीड़भाड़ वाले स्थान रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मॉल, ग्वारीघाट, बड़े प्रतिष्ठानों आदि स्थानों में चैकिंग की जा रही है। पीएम के आगमन के मद्देनजर एसपी ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम को देें ताकि तत्काल बीडीडीएस टीम से चैकिंग की कार्रवाई कराई जा सके। इसके साथ ही एसपी द्वारा जिले में पदस्थ समस्थ थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला, सराय, डेरे, रेैन बसेरा आदि ऐसे स्थान जहां पर ठहरने की व्यवस्था है केसाथ नये किरायेदारों को चैक करने हेतु आदेशित किया गया है। आदेश के परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के होटल, लॉज, धर्मशाला, सराय, डेरे, आदि की चैकिंग की जा रही है तथा साथ नये किरायेदारों को चैक किया जा रहा है। यह चैकिंग की कार्यवाही 27 जून तक जारी रहेगी।

Share:

महाकौशल -विंध्य से मिलेगी प्रदेश में सत्ता की चाबी! जानिए पीएम मोदी के आगमन के मायने

Mon Jun 26 , 2023
2023 में प्रदेश में सत्ता की चाबी पाने बीजेपी और कांग्रेस महाकौशल और विंध्य से ही अपना श्रीगणेश करना चाहती है । कांग्रेस ने जहां आधिकारिक तौर पर अपने चुनावी अभियान का शंखनाद प्रियंका गांधी के जबलपुर दौरे के साथ कर दिया है तो वहीं भाजपा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल आगमन के साथ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved