• img-fluid

    महिला रसोइयों को तत्काल कराएं भुगतान: Kamalnath

  • March 12, 2021

    • सात महीने से मानदेय नहीं मिला

    भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पत्र लिखकर कहा है कि मध्यान्ह भोजन (Mid-Day-Meal) तैयार करने वाली महिला रसोइयों को 7माह से मानदेय नहीं मिला है। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि उनके परिवार का जीवनयापन दूभर होता जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इन निम्न वर्ग की महिलाओं को लंबित मानदेय का भुगतान करे। कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि योजना में मानदेय भुगतान के लिए केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है, लेकिन राज्य सरकार (State Government) द्वारा राज्यांश की पूर्ति नहीं की गई है। इस कारण अल्प आय वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है। 9 माह से निरंतर मानदेय न मिलने के कारण मंहगाई के इस दौर में उनके सामने संकट उत्पन्न हो गया है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शासन स्तर पर निर्णय लिया जाए। महिला रसोइयों को मानदेय वितरित किया जाए, ताकि वे अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ ही कार्य भी समर्पित भाव से कर सकें।

    Share:

    Women's cricket: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 249 रनों का लक्ष्य

    Fri Mar 12 , 2021
    लखनऊ। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Indian Women’s cricket Team) ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले (Oneday Match) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। इस मुकाबले में दक्षिण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved