डेस्क: अमेरिका में विदेशी नागरिकों के लिए ट्रंप सरकार ने नया नियम लागू किया है. नए नियम के मुताबिक अमेरिका में 30 दिनों से ज्यादा रह रहे विदेशी नागरिकों को खुद को रजिस्टर कराना होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. इसके साथ ही उन्हें देश से डिपोर्ट भी किया जा सकता है.
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक 30 दिनों से ज्यादा समय तक अमेरिका में रहने वाले विदेशी नागरिकों को फेडरल गवर्नमेंट के अंतर्गत खुद को रजिस्टर कराना होगा. ऐसा न करने पर इसे एक अपराध माना जाएगा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका में अवैध रूप से रहने वालों लोगों को सरकार सख्ती बरत रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved