img-fluid

हमारे क्षेत्र से निकल जाओ… अमेरिकी विमान के घुस जाने पर चीन ने दी चेतावनी

August 30, 2022


ताइपे: चीन और ताइवान के तनावपूर्ण माहौल के बीच रविवार और सोमवार यानी 28 और 29 अगस्त को अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने चीन के हवाई क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया. रेडियो प्रसारण से पता चला है कि चीन बार-बार अमेरिकी सैन्य विमान के पायलट को चेतावनी दे रहा था और अपने क्षेत्र से वापस लौटने को कह रहा था.

फेसबुक पेज ताइवान एडीआईजेड (Taiwan ADIZ) द्वारा पता चला कि रेडियो प्रसारण के अनुसार, एक अमेरिकी सैन्य विमान सुबह 8:14 बजे ताइवान जलडमरूमध्य से उड़ान भरा था और चीन के पूर्वी तट के पास पहुंचा था, जिसके बाद चीन की ओर से अंग्रेजी में एक चेतावनी आती है कि ‘मैं चीनी वायु सेना हूं और आप मेरे हवाई क्षेत्र के पास आ रहे हैं इसलिए तुरंत चले जाओ नहीं तो मैं तुमको रोकूंगा, जिसके बाद सुबह 8:38 बजे अमेरिकी विमान के पायलट की तरफ से इसका जवाब आता है, कहते हैं कि मैं एक संयुक्त राज्य का सैन्य विमान हूं, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में वैध सैन्य गतिविधियों का संचालन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा गारंटी के अनुसार इन अधिकारों का प्रयोग कर रहा हूं. मैं सभी राज्यों के अधिकारों और कर्तव्यों के संबंध में काम कर रहा हूं.’

बाद के घंटों में दोनों पक्षों द्वारा एक ही संदेश दोहराया गया. पीएलए (People’s Liberation Army) वायु सेना के प्रसारक को सुबह 10:32 बजे अंग्रेजी में यह कहते हुए सुना गया कि, ‘यह चीनी पीएलए वायु सेना है, आपने चीन के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया है और यह चीन की संप्रभुता पर गंभीर उल्लंघन है इसलिए तुरंत चले जाओ.


सोमवार को सुबह करीब 10 बजे, पीएलए (PLA) फिर से एक अमेरिकी सैन्य विमान को चेतावनी दे रहा था कि वह चीनी हवाई क्षेत्र के पास आ रहा है और तुरंत वहां से निकल जाए. अमेरिकी विमान हटने का नाम नहीं ले रहा था, जिसके बाद चीन ने फिर से चेतावनी दी कि वह चीन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है जो कि उल्लंघन है, इसलिए क्षेत्र से वापस चले जाओ.

ताइवान ADIZ के अनुसार, चीनी युद्धक विमानों ने रविवार और सोमवार दोनों दिन अमेरिकी सैन्य विमानों को रोका और बाद में अमेरिकी हेलीकाप्टर ने चीनी हवाई क्षेत्र को छोड़ दिया. ताइवान न्यूज़ के मुताबिक अमेरिकी नौसेना के सिकोरस्की एमएच -60 सीहॉक हेलीकॉप्टर (U.S. Navy Sikorsky MH-60 Seahawk helicopter) ने चीन के प्रादेशिक समुद्र की 12-नॉटिकल मील की सीमा के अंदर उड़ान भरी थी.

ताइवान एडीआईजेड ने दावा किया कि सोमवार को एमएच-60 सीहॉक ने चीन की 12 समुद्री मील की सीमा में घुसने के दो मामले सामने आए. इसके अलावा मंगलवार 30 अगस्त को, जापानी सैन्य विमानों को पीएलए द्वारा चेतावनी दी गई कि वे चीन के क्षेत्रीय हवाई क्षेत्र के करीब आ रहे हैं.

Share:

सुप्रीम कोर्ट का Supreme Day, लंबे समय से लटके ये 3 बड़े केस बंद, जानें डिटेल

Tue Aug 30 , 2022
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को तीन बड़े मामलों की सुनवाई बंद कर दी है. सुप्रीम कोर्ट की अलग-अलग बेंच ने सुनवाई के दौरान इन मामलों को बंद करने का फैसला ल‍िया है. इसमें पहला मामला वर्ष 2002 गुजरात दंगा मामला है तो दूसरा 2009 में वकील प्रशांत भूषण के ख‍िलाफ अवमानना का मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved