• img-fluid

    Bajaj की सस्ती रेंज वाली इन 2 बाइको पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी करे

  • December 11, 2020

    नई दिल्ली। बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की। बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पर आकर्षक ऑफर की घोषणा की। इस सेल में बजाज (Bajaj) अपनी दो सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर और प्लेटिना पर भारी डिस्काउंट (Discount) दे रही है।

    Platina पर ऑफर : बजाज ऑटो ने अपनी पॉप्युलर बाइक Bajaj Platina के दो सेगमेंट Platina 100 और Platina 110 H-Gear पर भी कैश डिस्काउंट की घोषणा की है। बजाज प्लैटिना 100 पर 2800 रुपये और बजाज प्लैटिना 110 एच-गियर पर 2500 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन सबके साथ इन बाइक्स पर 5 साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी भी मिल रही है। भारत में प्लैटिना 100 की कीमत 58,605 रुपये और प्लैटिना 110 एच-गियर की कीमत 63,027 रुपये है।

    Bajaj Pulsar 125 पर ऑफर : बजाज ने पल्सर 125 के कुछ वेरिएंट पर 2 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट देने की घोषणा की है। पल्सर 125 के मौजूदा समय में चार वेरिएंट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें Single seat drum, split seat drum, single seat disc और slit seat disc प्रमुख हैं। इस ऑफर का फायदा आपको पल्सर 125 के drum brake वेरियंट और Disc Brake वेरियंट पर मिलेगा। पल्सर 125 के drum brake वेरियंट पर आपको 2000 रुपए की छूट मिलेगी तो Disc Brake पर 1,500 रुपए का ऑफ रखा गया है। इन बाइकों को केवल 12,725 रुपये के मामूली डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

    Share:

    जानिए Akshay Kumar किस कम्पनी के Brand Ambassador बनाए गए

    Fri Dec 11 , 2020
    मुंबई। डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड स्टार और फिटनेस आइकन अक्षय कुमार को अपने प्रमुख स्वास्थ्यवर्धक ब्रांड डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। अक्षय कुमार के साथ एक नया विज्ञापन जारी किया गया है जो कि लिव हेल्दी यानी स्वस्थ जीवन जीने के संदेश के साथ राष्ट्र को एक साथ आने और इस अनिश्चित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved