img-fluid

जर्मनी की भारत से चलती रहेगी दोस्‍ती, चीन से शांति, स्थिरता बनाए रखने की उम्मीद

December 03, 2021

बर्लिन। जर्मनी (Germany) में नए गठबंधन (new alliance) ने भारत(India) के साथ घनिष्ठ संबंधों की रूपरेखा तैयार (outline close relationships) की है और चीन(china) से शांति, स्थिरता के लिए जिम्मेदार भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है। ओलाफ स्कोल्ज (Olaf Scholz) के नेतृत्व में नव निर्वाचित त्रिपक्षीय गठबंधन, जो सोशल डेमोक्रेट्स(the social democrats), ग्रीन्स (Greens) और लिबरल(Liberal) के बीच गठित हुआ है, ने कहा है कि जर्मनी का भारत के साथ गहरा संबंध(Germany will continue to have close ties with India) बना रहेगा।



इस दस्तावेज में भारत (India) और भारत-जर्मन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत (Strengthening Indo-German Strategic Partnership) करने के महत्व का एक मजबूत संदर्भ है। गठबंधन संधि में भारत का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है, जो दोनों देशों के बीच साझेदारी के लगातार बढ़ते महत्व का संकेत देता है। हालांकि, गठबंधन ने दूसरी तरफ चीन से निपटने के लिए कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके मुताबिक गठबंधन को चीन के साथ अपने संबंधों को साझेदारी, प्रतिस्पर्धा और प्रणालीगत प्रतिद्वंद्विता के आयाम में आकार देना होगा। मानवाधिकारों और लागू अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर हम जहां भी संभव हो चीन के साथ सहयोग चाहते हैं। दस्तावेज में कहा गया है कि हम चीन के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा में निष्पक्ष नियम चाहते हैं।
गठबंधन दस्तावेज में यह भी उल्लेख किया गया है कि चीनी विदेश नीति से हमारी अपेक्षा यह है कि यह अपने पड़ोस में शांति और स्थिरता के लिए एक जिम्मेदार भूमिका निभाएगा। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों को किस आधार पर सुलझाया जाए।

Share:

IMF में गीता गोपीनाथ को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, अगले साल से शुरू करेंगी काम-काज

Fri Dec 3 , 2021
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर First Deputy Managing Director of IMF (FDMD) जियोफ्रे ओकामोटो (Geoffrey Okamoto) अगले साल अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे देंगे और इनकी जगह प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) लेंगी। गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) अपना यह पद 21 जनवरी 2022 से संभालेंगी। IMF की ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved