काबुल। तालिबान (Taliban) ने दावा किया है कि जर्मनी (Germany) उसे मानवीय आधार पर आर्थिक मदद देने के लिए तैयार है. तालिबान का कहना है कि उसके शीर्ष नेता और अफगानिस्तान में जर्मन राजदूत (German Envoy to Afghanistan) के बीच हुई मुलाकात में इस पर सहमति बनी है. आतंकी संगठन ने कहा कि जर्मनी अफगानिस्तान को दी जाने वाली सैकड़ों मिलियन यूरो की मानवीय सहायता न केवल जारी रखेगा और बल्कि इसमें बढ़ोत्तरी भी करेगा.
तालिबान (Taliban) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 19 अगस्त को तालिबान के शीर्ष नेताओं में से एक शेर मुहम्मद अब्बास (Sher Muhammad Abbas) ने अफगानिस्तान में जर्मन राजदूत मार्क्स पोएट्ज़ेल (Marx Poetzel) से मुलाकात की. बैठक में जर्मन राजदूत ने वादा किया कि जर्मनी अफगानिस्तान को मानवीय आधार पर दी जाने वाली आर्थिक सहायता (Humanitarian Aid) जारी रखेगा और इसमें बढ़ोत्तरी भी करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved