img-fluid

राहुल की सांसदी जाने पर बोले जर्मनी प्रवक्‍ता, “उनके मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखकर की गई कार्रवाई”

March 30, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द होने पर बुधवार (29 मार्च) को जर्मनी (Germany) ने प्रतिक्रिया दी. जर्मनी विदेश मंत्रालय (Germany Foreign Ministry) के प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, उन्हें भरोसा है कि राहुल के खिलाफ की गई कोई भी कार्रवाई न्यायिक स्वतंत्रता के दायरे में और उनके मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखकर की गई होगी.

जर्मनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारी जानकारी में राहुल गांधी के दोषी पाए जाने के बाद उनके पास अभी भी हायर कोर्ट्स में अपील करने का विकल्प मौजूद है. प्रवक्ता ने आगे कहा, हमें भरोसा है कि राहुल गांधी पर कार्रवाई करते समय, या कि उनके पक्ष को सुनते समय न्यायिक स्वतंत्रता और उनके (राहुल के) मौलिक अधिकारों का ध्यान रखा जाएगा. जर्मनी के विदेश मंत्रालय के बयान के बाद अभी तक भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.


राहुल की सदस्यता रद्द होने पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर?
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, उनकी संसद सदस्यता रद्द होना, या उनको मानहानि के मामले में दोषी ठहराया जाना भारत का आंतरिक मामला है. इस देश में कोई भी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है और इसके लिए न्यायिक और संवैधानिक संस्थाएं हैं.

क्यों रद्द की गई राहुल गांधी की सदस्यता?
गुजरात के सूरत जिले की अदालत ने राहुल गांधी की कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ 2019 में आपराधिक मानहानि के एक मामले में 23 मार्च को दोषी ठहराया गया था और दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके अगले ही दिन 24 मार्च को लोकप्रतिनिधित्व कानून के कारण लोकसभा से उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Share:

भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने हुई बड़ी डील, रक्षा मंत्रालय खरीदेगा सैटेलाइट और आकाशतीर

Thu Mar 30 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत सरकार (Indian government) डिफेंस को और मजबूत करने के लिए कई तरह के प्लान बना रहा है. अब सरकार ने तीन बड़ी डील की है. रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने तीन बड़ी डील 5,400 करोड़ रुपये में की है. इससे भारत का डिफेंस और मजबूत होगा. 3000 करोड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved