पेरिस । जर्मनी (Germany ) की चांसलर एंजेला मर्केल ने जो बिडेन (Biden) के अमेरिकी राष्ट्रपति पद (American presidency) का चुनाव जीतने पर बधाई दी है। सुश्री मर्केल ने ट्वीट कर कहा, “अमेरिकी नागरिकों ने अपना प्रतिनिधि चुन लिया है। जो बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। “
इसके अलावा उन्होंने अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रही कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं भविष्य में राष्ट्रपति बिडेन के साथ सहयोग की आशा करती हूं। यदि हम अपने समय की बड़ी चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं, तो हमारी ट्रान्साटलांटिक मित्रता सबसे अहम कड़ी है।”
वहीं, फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन और अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने जा रहीं कमला हैरिस को उनकी जीत पर बधाई दी है। श्री मैक्रों ने ट्वीट कर लिखा, “अमेरिका ने अपना राष्ट्रपति चुन लिया है। बधाई हो! जो बिडेन और कमला हैरिस। वर्तमान चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें काफी कुछ करना है। चलिए साथ काम करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन, एनबीसी और एपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक श्री बिडेन ने पेन्नसलविनिया जैसे महत्वपूर्ण राज्य जीतते ही 270 इलोक्टोरल वोट्स के जादुई आंकड़े को छू लिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved