img-fluid

मप्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर आया जर्मन प्रतिनिधिमंडल

  • February 18, 2025

    भोपाल। जर्मन ट्रैवल एसोसिएशन (डीआरवी) (German Travel Association (DRV). का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल (High level Delegation) इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास (Madhya Pradesh Tour) पर है। इस जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पर्यटन बाजार में विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए सोमवार को संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शेव शेखर शुक्ला से भोपाल स्थित एमपी टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय में सौजन्य भेंट कीl प्रतिनिधिमंडल पांच दिवसीय फेमिलियराइजेशन (एफएएम) टूर के तहत राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों और अनुभवों का अनुभव करने आया है।


    प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का यह टूर जर्मनी ट्रैवल एसोसिएशन के साथ प्रदेश के ट्रैवल और टूर ऑपरेटर्स के समन्वय को बढ़ाएगा। जर्मनी से आने वाले पर्यटकों की रुचि अनुरूप प्रदेश के ट्रैवल और टूर ऑपरेटर ट्रैवल प्लान बनाएंगे। प्रतिनिधिमंडल के सहयोग से जर्मनी से कल्चरल और शैक्षणिक टूर के माध्यम से पर्यटकों को मध्य प्रदेश आमंत्रित किया जाएगा।

    प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जर्मन ट्रैवल एसोसिएशन (डीआरवी) के अध्यक्ष नॉर्बर्ट फिबिग और राजनीतिक मामलों एवं आउटबाउंड ट्रैवल प्रमुख वोल्कर एडम्स कर रहे है। अन्य सदस्यों में अर्न्स्ट कोल्सपेरगर (स्टूडियोसस रेज़ेन), फेलिक्स विल्के (लर्नईडे एर्लेबनिसरेज़ेन) और सोंगुल गोक्टास-रोसाती (बेंटूर रेज़ेन) है। प्रतिनिधिमंडल को विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका, साँची, खजुराहो, ट्राइबल म्यूजियम, ओरछा, तथा पन्ना राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण कराया जा रहा है।

    प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को मध्य प्रदेश के गंतव्य स्थलों, सतत पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत, साहसिक और आध्यात्मिक पर्यटन पर प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में प्रमुख होटल व्यवसायियों और स्थानीय टूर ऑपरेटरों सहित पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

    Share:

    महाकुम्भ : मेला क्षेत्र में 36 दिन में 9 बार लगी आग, फायर विभाग की मुस्तैदी से नहीं हुई कोई जनहानि

    Tue Feb 18 , 2025
    महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ मेले (Mahakumbh fair) में एक बार फिर आग लगने (Catch fire) की घटना सामने आई है। मेला के सेक्टर 8 में एक शिविर में आग लग गई, जिसमें कई टेंट जलकर स्वाहा हो गए। बता दें, प्रयागराज महाकुम्भ (Prayagraj Mahakumbh) का आज 36वां दिन है। मेले की शुरूआत से लेकर अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved