नई दिल्ली । क्या कभी आपने सोचा है कि आसमान (sky) में हजारों फीट ऊपर दो गैस के गुब्बारे (Balloons) तैर रहे हों और उनके बीच एक रस्सी बंधी हो। अब जरा कल्पना करें कि कोई इस रस्सी पर चलते हुए एक गुब्बारे से दूसरे गुब्बारे तक जा रहा हो! सुनने में ही दिल दहला देने वाला ये कारनामा दो जर्मन एथलीटों लुकास इरमलर (German athletes Lukas Irmler) और फ्रीडी कूना (Freedy Koona) ने कर दिखाया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए लुकास और फ्रीडी ने 8,202 फीट की ऊंचाई पर स्लैकलाइन वॉक (रस्सी पर चलने का खेल) पूरा किया। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने अपनी जान दांव पर लगा दी थी।
तीन बार गिरने के बाद मिली सफलता
लुकास ने सबसे पहले इस चुनौती को पूरा करने की कोशिश की, लेकिन शुरुआत में ही उन्हें दो बार रस्सी से गिरना पड़ा। हालांकि, उनके पास सेफ्टी हार्नेस था, लेकिन 8,000 फीट की ऊंचाई पर गिरना किसी भी हाल में दिल दहला देने वाला था। तीसरी कोशिश में उन्होंने संतुलन बनाकर यह कारनामा कर दिखाया।
इसके बाद फ्रीडी की बारी आई। उन्होंने बताया कि जब लुकास रस्सी पर चल रहे थे, तो वह खुद घबराहट में थे। लेकिन अब उन्हें भी वही करना था। इस दौरान गुब्बारे हवा में इधर-उधर हिल रहे थे और ऊपर-नीचे भी जा रहे थे, जिससे यह चुनौती और खतरनाक हो गई।
आखिरकार बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
हालांकि, दोनों ने इस असंभव लगने वाले काम को अंजाम देकर नया गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। लुकास ने इस चुनौती को बेहद कठिन बताया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 27 जनवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रकाशित की। इस कारनामे को देखकर लोग हैरान हैं। कोई इसे पागलपन कह रहा है तो कोई साहस की हद बता रहा है। लेकिन एक बात तो तय है कि लुकास और फ्रीडी ने आसमान में ऐसा खेल खेला जिसे सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved