अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि अमेरिका में जॉर्जिया राज्य मतों की गिनती दोबारा कराएगा। इसके लिए अंतर राज्य संबंध मामलों के मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर ने इसकी घोषणा कर दी है। जॉर्जिया राज्य में जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप से आगे चल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, जो बाइडेन जॉर्जिया में 14 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में लगातार धांधली का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने चुनाव में फर्जी मतदान करने का भी आरोप लगाया है।
अंतर राज्य संबंध मामलों के मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर ने किया ऐलान
अंतर राज्य संबंध मामलों के मंत्री ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर ने कहा है कि मतों का अंतर कम होने की वजह से मतों की गिनती दोबारा कराई जाएगी। इसके लिए सभी 159 कांउटियों में हाथ से सभी मतपत्रों को गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि राष्ट्रीय स्तर पर कोई गलत मैसेज न जाए। बता दें कि ब्रैड रेफ्फेन्स्परगर खुद एक रिपब्लिकन हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved