• img-fluid

    Georgia Shooting: आरोपी के पिता ने पहली हत्या पर बेटे की तारीफ की थी, 13 साल की उम्र में उपहार में दी बंदूक

  • September 07, 2024

    वॉशिंगटन। जॉर्जिया (Georgia) स्कूल शूटिंग ( Shooting) मामले की जांच कर रही एफबीआई (FBI) को एक ऑडियो क्लिप (Audio clip) मिली है। इस ऑडियो क्लिप में पता चला है कि आरोपी कोल्ट ग्रे के पास खतरनाक हथियारों की आसानी से उपलब्धता थी। साथ ही इस ऑडियो क्लिप में पता चला है कि आरोपी के पिता ने अपने बेटे के पहले शिकार की तारीफ की थी और जब उसके बेटे ने एक हिरण का शिकार किया था उसे अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन करार दिया था।


    स्कूल गोलीबारी में चार लोगों की गई थी जान
    आरोपी कोल्ट ग्रे के पिता 54 वर्षीय कॉलिन ग्रे पर भी दूसरी डिग्री की हत्या के दो मामले और बच्चों के साथ क्रूरता के आठ मामले का आरोप लगाया गया है। ग्रे पर यह आरोप इसलिए लगाए गए हैं क्योंकि उन्होंने अपने बेटे कोल्ट को हथियार रखने की अनुमति दी। उन पर लगे सभी आरोप सीधे उनके बेटे द्वारा किए गए कार्यों से जुड़े हुए हैं। अटलांटा के अपलाची हाई स्कूल में बुधवार को हुई गोलीबारी के मामले में 14 वर्षीय कोल्ट ग्रे पर हत्या का आरोप लगाया है। कोल्ट ग्रे ने एक अर्ध-स्वचालित राइफल से अपने स्कूल में गोलीबारी की थी, जिसमें दो छात्र और दो शिक्षक मारे गए तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए थे।

    पिता ने बेटे को शिकार करने के लिए किया था प्रेरित
    कोल्ट ग्रे ने साल 2023 में भी अपने स्कूल में गोलीबारी करने की धमकी दी थी। इस पर पुलिस प्रशासन ने जेफरसन स्थित कोल्ट ग्रे के घर जाकर पूछताछ भी की थी। इस पूछताछ में ही कोलिन ग्रे ने स्वीकार किया था कि उनके घर में शिकार के लिए हथियार हैं, लेकिन उसका बेटा बिना उनकी देखरेख के इन हथियारों तक नहीं पहुंच सकता। कोलिन ने ये भी कहा था कि वह अपने बेटे को शूटिंग सिखा रहे हैं ताकि वह वीडियो गेम खेलने की बजाय बाहर जाकर खेले। कोलिन ने अपने बेटे की एक तस्वीर को लेकर कहा था कि जिस दिन उसने हिरण का पहला शिकार किया था, तो वो दिन उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था।

    Share:

    मन्नत पूरी ना होने से नाराज भक्त, मंदिर में फेंका मुर्गे का मांस; गाजियाबाद में बवाल

    Sat Sep 7 , 2024
    नई दिल्‍ली । गाजियाबाद के महमूदपुर (Mahmoodpur, Ghaziabad)गांव के जंगल में स्थित एक मंदिर (Temple)में असामाजिक तत्व (Anti-social elements)ने मुर्गे के अवशेष फेंक(throw away chicken remains) दिए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश (Resentment among villagers)फैल हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त अवशेष वहां से हटवाकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved