• img-fluid

    देश के सभी 23 AIIMS को मिलेगी भौगोलिक पहचान, नाम बदलने की तैयारी में केंद्र सरकार

  • August 22, 2022

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार(Central government) ने दिल्ली समेत सभी 23 एम्स का नाम स्थानीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की ऐतिहासिक घटनाओं अथवा स्मारकों के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा इस बाबत सुझाव मांगे जाने के बाद अधिकतर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नामों की सूची सौंप दी है।



    एक अधिकारी ने बताया कि एम्स अपने सामान्य नाम से जाने जाते हैं और केवल उनके विशिष्ट स्थान से उन्हें पहचाना जाता है। गौरतलब है कि कई एम्स संचालन में हैं जबकि अन्य प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत स्थापित किए जा रहे हैं।

    सूत्र ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न एम्स को विशिष्ट नाम देने के संबंध में सुझाव मांगे गए थे, जिन्हें स्थानीय या क्षेत्रीय नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक पहचान (geographical identity) से जोड़ा जा सकता है, जहां संबंधित एम्स स्थित है।

    माना जाता है कि अधिकांश एम्स ने सुझाए गए नामों के लिए व्याख्यात्मक नोट के साथ तीन से चार नामों का सुझाव दिया है। छह नए एम्स – बिहार (पटना), छत्तीसगढ़ (रायपुर), मध्य प्रदेश (भोपाल), ओडिशा (भुवनेश्वर), राजस्थान (जोधपुर) और उत्तराखंड (ऋषिकेश) को पीएमएसएसवाई के पहले चरण में मंजूरी दी गई थी और इनका संचालन पूरी तरह शुरू हो चुका है।

    Share:

    अमेरिका से अपनी दवाएं वापस मंगा रहीं ग्लेनमार्क, स्ट्राइड्स फार्मा और सिप्ला, ये है वजह

    Mon Aug 22 , 2022
    नई दिल्ली। दवा कंपनियां ग्लेनमार्क, स्ट्राइड्स फार्मा और सिप्ला दवाओं के लिए सबसे बड़े बाजार अमेरिका से अपने उत्पाद वापस मंगा रही हैं। इसकी प्रमुख वजह विनिर्माण से जुड़े मुद्दे हैं। अमेरिकी खाद्य एवं दवा प्रशासन (USFDA) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजर्सी की ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक पैकेजिंग की समस्या की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved