नई दिल्ली। टेक दिग्गज गूगल ने एंड्रॉयड एप के लिए नया जेनरेटिव AI फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह सुविधा गूगल के लेटेस्ट सर्च जेनरेटिव एक्सपीरियंस का एक हिस्सा है, जिसमें कंपनी ने पोर्टफोलियो में अपने एप्स और सर्विस के लिए जेनरेटिव एआई फीचर्स को इंटीग्रेटेड करना शुरू कर दिया है। बता दें कि गूगल ने पहले ही अपने एआई टूल बार्ड को पेश किया है। अब कंपनी ने डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स जैसे एप्स को भी एआई से लैस कर दिया है।
क्या कर सकता है गूगल का जेनरेटिव AI?
गूगल का जेनरेटिव AI मूल रूप से सर्च में AI-जनरेटेड कंटेंट क्रिएट करता है। आसान भाषा में कहें तो यह यूजर्स द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिए आवश्यक डाटा को फिल्टर करता है, क्यूरेट करता है और फिर उसके लिए एक अच्छी तरह से तैयार किया गया जवाब या समाधान देता है। इसका फायदा यह है कि यूजर्स को अपने सवाल के जवाब के लिए कई वेबसाइटों पर नहीं जाना पड़ता। यूजर्स को एक ही जगह और बेहद कम समय में अपना जवाब प्राप्त हो जाता है।
उदाहरण के लिए यदि आपको किसी स्मार्टफोन या अन्य डिवाइस का रिव्यू देखना है तो आप यह काम यहां कर सकते हैं। मान लीजिए आपने सैमसंग गैलेक्सी एस 23 स्मार्टफोन का रिव्यू देखना है तो गूगल एआई गैलेक्सी S23 का रिव्यू तैयार करने के लिए ऑटोमेटिक रूप से कई वेबसाइटों और रिव्यू से गुजरेगा और यूजर्स के लिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना आसान बना देगा।
दिलचस्प लगता है ना? यदि आप इस सुविधा को आजमाना चाहते हैं, तो इन तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल एप में जेनरेटिव AI का उपयोग कैसे करें
इसका उपयोग करने का कोई विशिष्ट तरीका नहीं है। आपको बस एप का उपयोग करके कुछ सर्च करना है और यदि एप ऐसा कर सकता है, तो यह वेबसाइटों के आधार पर एक परिणाम उत्पन्न करेगा और इसे अन्य रेगुलर सर्च रिजल्ट के साथ आपको दिखाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved