भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Jamboree Maidan and Rani Kamalapati Railway Station) (हबीबगंज) पर आएंगे। आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रिहर्सल की जा रही है। ऐसे में आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक आम ट्रैफिक (Traffic) पूरी तरह बंद कर दिया गया है। ऐसे में कई वैकल्पिक मार्गों पर जाम के हालात बने। हालांकि चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती है। पुलिसकर्मी ट्रैफिक (Traffic) को पूरी तरह से सुचारू बनाने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार आज और कल अवधपुरी से आने-जाने वाले लोग एसओएस बालग्राम खजूरी या अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एन्कलेव, ऋ षिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफि स, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे। वहीं, कल यानी 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भेल गोविंदपुरा से लेकर अवधपुरी चौक और बोर्ड ऑफि स से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक के रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। शहर में लो- फ्लोर बसों का संचालन भी प्रभावित रहेगा।
शहर के 13 में से 9 रूट की बसों के रूट बदले गए हैं, जबकि दो रूट पूरी तरह बंद रहेंगे। रिहर्सल के दौरान बोर्ड ऑफि स चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप की तरफ होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर, 7 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर रास्ता बंद रहेगा। बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक कोई भी आ-जा नहीं सकेगा। मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफ ार्म नम्बर-5 की ओर आ-जा सकेंगे। इसी तरह होशंगाबाद रोड का इस्तेमाल करने वाले वाहन मिसरोद, बावडिय़ा रोड ओवरब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट व कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की ओर आ-जा सकेंगे। इसी तरह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का प्लेटफ ार्म नंबर-1 पूरी तरह बंद रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved