उज्जैन। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद अब टे्रनों के जनरल कोच में यात्री सामान्य टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। उज्जैन की 7 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके पहले कोविड स्पेशल के रूप में चलाई जा रही ट्रेनों के सामान्य कोच में यात्रियों को रिजर्वेशन का किराया देना पड़ता था। कोविड काल के दौरान स्पेशल ट्रेनों का दर्जा प्राप्त ट्रेनों में यात्रियों को दोहरी मार पड़ रही थी। एक तो यात्रियों को किराया ज्यादा लग रहा था, वहीं सामान्य कोच में भी आरक्षित टिकट देने के बाद जब सीटें फुल हो जाती थीं तो बुकिंग बंद कर दी जाती थी, लेकिन 1 मार्च से रेलवे ने सभी ट्रेनों के सामान्य कोच में अनारक्षित टिकट के माध्यम से यात्रा करने की सुविधा शुरू कर दी है। इंदौर से चलने वाली ट्रेनों में भी अब यह सुविधा एक के बाद एक शुरू की जा रही है। कुछ रेलवे झोन ने यह सुविधा शुरू कर दी है।
यहां से आने वाली ट्रेनों में अनारक्षित टिकट देना शुरू कर दिए हैं। इन ट्रेनों में रीवा से महू के बीच चलने वाली रीवा एक्सप्रेस, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, भोपाल-महू इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोटा-इंदौर ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा उदयपुर-इंदौर, जयपुर-इंदौर और जोधपुर-इंदौर में भी अनारक्षित टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही दूसरी ट्रेनों में भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
ट्रेनों में जवानों को सिखाए एफआईआर दर्ज करने के गुर
उज्जैन। चलती ट्रेन में होने वाले अपराधों को रोकने और पीडि़तों की ट्रेन में ही एफआईआर दर्ज करने की शुरुआत पिछले दिनों हो गई है। इसके लिए 48 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। कल जीआरपी एसपी भी ट्रेन में सवार होकर उज्जैन पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में ही शिकायतें सुनीं और एफआईआर भी दर्ज करवाई। इंदौर रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता कल इंदौर से ट्रेन में सवार होकर उज्जैन तक गई थीं। उन्होंने डेमो के माध्यम से चलती ट्रेन में कुछ लोगों को फरियादी बनाकर उनकी शिकायत दर्ज करवाई। एसपी ने पुलिस जवानों को एफआईआर कैसे दर्ज की जाती है, किस तरह चलती ट्रेन में कार्रवाई की जाती है, के गुर सिखाए। 48 ऐसे जवानों, जिन्हेें आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाया गया है, को पीटीएस में विशेष ट्रेनिंग दी गई थी। कल 24 जवान यहां से ट्रेन में सवार हुए थे और इतने ही पुलिसकर्मी उज्जैन से इंदौर आए। उन्होंने चलती ट्रेन में यात्रियों की समस्याएं सुनीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved