सीएम को भेजा प्रस्ताव, अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय
भोपाल। कोरोना काल के चलते 8 माह से बंद पड़े स्कूलों को दिसंबर में खोला जा सकता है। शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार बच्चों को जनरल प्रमोशन देने के बजाय नियमित पढ़ाई कराई जाए ।
केन्द्र सरकार ने 15 नवंबर को स्कूल खोलने की अनुमति जारी करते हुए इस पर अंतिम निर्णय लेने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया था। शिक्षा विभाग ने दिसंबर में स्कूल खोले जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा है, जिस पर मुख्यमंत्री एक-दो दिन में अधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लेंगे। सरकार ने कहा कि दिसंबर में स्कूल खोलने के साथ ही नियमित पढ़ाई भी होगी, जिसके कारण जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने का फैसला होगा, जबकि पहली से आठवीं तक के स्कूलों का फैसला बाद में होगा। फिलहाल कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved