• img-fluid

    प्रदेश में Board परीक्षाओं में नहीं मिलेगा General Promotion

  • April 15, 2021

    भोपाल। सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर मप्र बोर्ड (MP Board) की परीक्षा (Exam) रद कर जनरल प्रमोशन (General Promotion) देने की बात को प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने नकार दिया। उनका साफ कहा है कि किसी भी हाल में मप्र बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षा (Exam) को रद नहीं किया जाएगा और न ही विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन (General Promotion) दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब जनरल प्रमोशन (General Promotion) दिया जाता है तो उस साल के बच्चों को मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। जब कई साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह (Arjun Singh) के मुख्यमंत्रित्व काल में प्रदेश के बच्चों को जनरल प्रमोशन (General Promotion) दिया गया था, तक बच्चों को कहीं कोई प्रवेश नहीं दे रहा था। मंत्री ने साफ कहा कि किसी भी हाल में परीक्षा (Exam) ली जाएगी। अभी नौवीं व 11वीं में ओपन बुक पैटर्न (Open Book Pattern) पर परीक्षा (Exam) ली जा रही है। ऐसे ही परीक्षा (Exam) के पैटर्न में बदलाव कर बोर्ड (Board) के विद्यार्थियों की परीक्षा (Exam) ली जाएगी।

    जून में परिस्थिति देखकर निर्णय लेंगे
    मंत्री ने कहा कि अभी तो जून में ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने की पूरी तैयारी रहेगी। किसी भी हाल में परीक्षा ली जाएगी। जून में कोरोना नियंत्रण की स्थिति को देखकर परीक्षा कराने पर विचार करेंगे कि किस पैटर्न पर परीक्षा ली जाए। प्री-बोर्ड के रिजल्ट पर ऑनलाइन तैयारी कराई जाएगी स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान में 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। इस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों के पास बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक माह का समय बचेगा। इसके लिए विभाग ने प्राचार्यों व शिक्षकों को प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर ऑनलाइन तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं।

    Share:

    भारत में कब शुरू होगा Sputnik-V वैक्सीन का आयात और निर्माण? जानें हर सवाल का जवाब

    Thu Apr 15 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच भारत में हाल ही में तीसरी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी गई। इससे जुड़े लोगों के अनुसार रूसी निर्मित कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के अगले महीने से भारत में आयात होने की संभावना है। जहां तक भारत में इसके निर्माण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved