• img-fluid

    भारत के दूसरे CDS बन सकते हैं जनरल नरवणे, अप्रैल तक कमान देने की तैयारी

  • January 28, 2022

    नई दिल्ली। नये चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) (New Chief of Defense Staff (CDS)) की नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) को नया सीडीएस बनाया जा सकता है। हालांकि नरवणे का कार्यकाल पूरा होने में अभी तीन महीने का समय शेष है तो कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सीडीएस की नियुक्त का ऐलान अप्रैल में हो सकता है।


    देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की पिछले महीने हादसे में मृत्यु के बाद से ही नये सीडीएस की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज थी। लेकिन करीब डेढ़ महीना गुजर जाने के बाद भी सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। सेना प्रमुख नरवणे का कार्यकाल 30 अप्रैल तक है। सरकार कार्यकाल पूरा होने से पूर्व उन्हें अगला सीडीएस नियुक्त कर सकती है। नरवणे अभी वरिष्ठत जनरल हैं तथा वह तीनों सेनाओं के प्रमुखों की कमेटी के अध्यक्ष भी हैं।

    सरकार के पास हैं विकल्प
    सूत्रों का कहना है कि सेवारत जनरल और उसके समकक्ष अधिकारी को सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। जिसमें नौसेना एवं वायुसेना के प्रमुख आते हैं। लेकिन लेफ्टिनेंट जनरल जो जनरल पद पर प्रोन्नत होने की पूरी क्षमताएं रखता हो, उसे भी सीडीएस नियुक्त किया जा सकता है। यानी सरकार के पास अनेक विकल्प अभी मौजूद हैं, लेकिन अब तक किसी विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे जरनल नरवणे की नियुक्ति की संभावनाएं ज्यादा व्यक्त की जा रही हैं।

    They know how How to plan in writing to manage deadline pressure, which means students will not be left having an unreasonably late deadline.

    Share:

    गुजरात में शराब प्रतिबंध: कांग्रेस के पूर्व विधायक मिले शराब पार्टी करते

    Fri Jan 28 , 2022
    खेड़ा। वैसे तो देश के गुजरात (Gujrat State) राज्‍य में शराब के उत्पादन और बिक्री पर यहां पूरी तरह से प्रतिबंध (There is a complete ban on the production and sale of alcohol) है, लेकिन इसके बावजूद आए दिन शराब बेचने के मामले सामने आते रहते हैं। बता दें कि गुजरात में वर्ष 1960 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved