• img-fluid

    जेनेलिया डिसूजा ने जीती कोरोना से जंग

  • August 31, 2020

    देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिन पर दिन तेजी से बढ़ते जा रहा है। देश की आम जनता के साथ -साथ मनोरंजन जगत से भी जुड़ी कई हस्तियां अब तक इसकी चपेट में आ चुकी है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय जैसे बड़े सितारे भी इससे अछूते नहीं रह सके। वहीं हाल ही में अभिनेता रितेश देशमुख की अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी इस महामारी की चपेट में आई थी।
    राहत की बात ये है कि उन्होंने अब इस महामारी को मात देते हुए कोरोना पर जीत हासिल कर ली है। इसकी जानकारी खुद जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। जेनेलिया ने लिखा-‘ ‘तीन हफ्ते पहले मैं कोरोना संक्रमित पाई गई थी। पिछले 21 दिनों से कोरोना के लक्षण नहीं नजर आ रहे थे। इसके बाद आज मेरी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आ गई है। सभी लोगों के आशीर्वाद और प्यार से मैंने कोरोना को मात दी। हालांकि ये 21 दिन मेरे लिए मुश्किल थे। आप डिजिटली कितना भी किसी से कनेक्ट रहें लेकिन अकेलेपन को आप दूर नहीं कर सकते। अपने परिवार और चाहने वालों के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं। आप भी उनके आस पास रहें जो आपसे और आप जिनसे प्यार करते हैं। क्योंकि हिम्मत के लिए प्यार बहुत जरूरी है।आपको भी जरा सा संदेह तो तुरंत कोरोना टेस्ट करवाएं, स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं और इस मॉन्स्टर को मात दें।’
    जेनेलिया डिसूजा की इस पोस्ट पर हर मनोरंजन जगत की कई हस्तियां उन्हें इस जंग को जीतने की बधाई दे रही है। वहीं जेनेलिया के फैंस भी उनके कोरोना नेगेटिव होने से काफी खुश है। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले हर दिन बढ़ रहे और अब यह आकड़ा देश में अट्ठत्तर हजार के पार हो चूका हैं।

    Share:

    बॉलीवुड में संजीदा अभिनय के लिए मशहूर है राजकुमार राव

    Mon Aug 31 , 2020
    फिल्म इंडस्ट्री में कम समय में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले युवा और संजीदा अभिनेताओं में एक नाम राजकुमार राव का भी शामिल है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई। राजकुमार का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुड़गांव मे हुआ था। प्रारंभिक पढ़ाई गुड़गांव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved