birthday special-बॉलीवुड की सबसे क्यूट और चुलबुली अभिनेत्रियों में शुमार 5 अगस्त,1987 को जन्मी जेनेलिया डिसूजा (Genelia DSouza) ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाएंगी। जेनेलिया ((Genelia DSouza) ) स्कूल के दिनों में राज्य स्तरीय एथलीट (state level athlete) व राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। स्कूली शिक्षा के दौरान ही जेनेलिया को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ पार्कर पेन के एक विज्ञापन में काम करने का ऑफर मिला जिसके लिए वह मना नहीं कर पाईं। जेनेलिया (Genelia DSouza) उस समय महज 15 साल की थी और इस विज्ञापन से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली।
साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से जेनेलिया ने बॉलीवुड में कदम रखा। के विजय भास्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता रितेश देशमुख जेनेलिया के अपोजिट किरदार में नजर आए। इसी फिल्म के सेट पर जेनेलिया और रितेश की दोस्ती हुई और दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी और अभिनय को पर्दे पर काफी पसंद किया गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दोनों का फिल्मी सफर आगे बढ़ने लगा। इस फिल्म के बाद जेनेलिया को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ ,मराठी आदि भाषाओं की फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय से चार चांद लगाने लगी।
जेनेलिया की प्रमुख फिल्मों में सत्यम, मस्ती, सुभाष चंद्र बोस, हैप्पी, राम, लाइफ पार्टनर, मेरे बाप पहले आप, जाने तू या जाने ना, डांस पे चांस, फॉर्स, तेरे नाल लव हो गया, फॉर्स 2, मौली आदि शामिल हैं। वर्कफ़्रंट की बात करे तो जेनेलिया जल्द ही फिल्म मिस्टर मम्मी में अपने अभिनेता पति रितेश देशमुख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved