• img-fluid

    जेनेलिया मानती हैं रितेश देशमुख को भगवान, लेकिन अभिनेता को है ये दिक्कत

  • September 17, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) आए दिन अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं. लोगों को इन दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आती है. एक बार फिर रितेश आए हैं एक स्वीट वीडियो के साथ जिसमें वो बताते दिख रहे हैं कि जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) उन्हें आखिरकार क्या समझती है और उन्हें इस बात से क्यों दिक्कत है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

    रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर (Video Share) किया है. इस वीडियो में एक बार फिर उनके साथ पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia Deshmukh) दिखी हैं. दोनों ने बेहद फनी अंदाज में इस वीडियो को शूट किया है. रितेश कहते नजर आ रहे हैं कि मेरी बीवी मुझे भगवान समझती है, जिस पर जेनेलिया कहती हैं ‘हां ये सच है’. इसके बाद एक्टर कहते हैं, वो जताती है कि मैं हूं ही नहीं और मेरे पास तभी आती है जब उसे जरूरत होती है.



    रितेश और जेनेलिया (Riteish And Genelia) ने साल 2003 में आई फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से डेब्यू किया था और उसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. 9 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया. अब इनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं और फैन को इन दोनों का चुलबुला अंदाज आज भी काफी पसंद है. जेनेलिया (Genelia Deshmukh) को साल 2008 में आई फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से पहचान मिली और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म से एक्टर इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद जेनेलिया कई फिल्मों में नजर आईं. बॉलीवुड के साथ साथ उन्होंने साउथ की भी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन शादी के बाद वो फिल्मी परदे से दूर हो गईं.
    एक्टर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. उनका ये फनी अंदाज लोगों को लुभा रहा है. बात करें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के आगामी फिल्मों की तो वे जल्द ही ‘बच्चन पांडे’ में दिखाई देंगे. यही नहीं, एक्टर अब मराठी फिल्मों में भी कमाल करने लगे हैं. जल्द ही वो मराठी फिल्म ‘ककुदा’ में भी नजर आने वाले हैं.

    Share:

    PM मोदी फिर करेंगे पाकिस्तान को बेनकाब, आज इमरान खान को सुनाएंगे खरी-खरी

    Fri Sep 17 , 2021
    नई दिल्ली। ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की वार्षिक शिखर बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली हिस्सा लेंगे। इस बैठक में आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान संकट, सहयोग व संपर्क पर बात होगी। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved