img-fluid

iPhone पर जल्द आएगा Gemini AI, गूगल और एप्पल के बीच होने वाला है बड़ा सौदा

March 19, 2024

वाशिंगटन (Washington)। एपल और गूगल (Apple and Google) के बीच जल्द ही बड़ा सौदा होने जा रहा है। एपल (Apple) अपने आईफोन (iPhone) में गूगल के जेमिनी एआई (Google Gemini AI) इंजन का निर्माण करने के लिए चर्चा कर रहा है। वह जल्द ही यूजरों को यह सुविधा देने जा रहा है। एपल ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई से भी चर्चा की ताकि इसके मॉडल का इस्तेमाल किया जा सके।


रिपोर्ट के मुताबिक, एपल अपने घरेलू एआई मॉडल के आधार पर अपने आगामी आईफोन आईओएस 18 के हिस्से के रूप में नई क्षमताएं तैयार कर रहा है। यह जेनरेटिव एआई सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए एक भागीदार भी तलाश रहा है।

थ्रेड्स-इंस्टाग्राम: तुर्किये की मेटा के खिलाफ जांच
तुर्किये के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने सोमवार को कहा कि उसे फेसबुक की मूल कंपनी मेटा इंक प्लेटफॉर्म पर एक अंतरिम उपाय लगाया है। इसका उद्देश्य कंपनी के इंस्टाग्राम और थ्रेड्स प्लेटफॉर्म के बीच डाटा साझाकरण में बाधा डालना है। प्राधिकरण ने कहा कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स और इंस्टाग्राम को जोड़कर प्रतिस्पर्धा कानून के संभावित उल्लंघन पर मेटा प्लेटफॉर्म की जांच शुरू की है।

Share:

भगवान विष्णु ने किस दिन लिया था नरसिंह अवतार? जानिए पौराणिक कथा, पूजनविधि और लाभ

Tue Mar 19 , 2024
उज्‍जैन (Ujjain)। भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का नरसिंह अवतार (Narasimha Avatar) तो आप लोगों ने देखा ही होगा. जिनकी सभी नरसिंह भगवान के स्वरूप की पूजा करते हैं. भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार उनके 12 स्वरूपों में से एक है. ये ऐसा अवतार था जिसमें श्रीहरि विष्णु (Srihari Vishnu) के शरीर का आधा हिस्सा मानव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved