• img-fluid

    GeM Portal आज से यूपी के सभी जिलों में करेगा क्रेता-विक्रेता कार्यशाला का आयोजन

  • June 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार (Government’) का प्रमुख ऑनलाइन खरीद प्लेटफॉर्म (flagship online procurement platform ) गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल (Government e-Marketplace (GeM) Portal) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी 75 जिलों में 12 जून से 31 अगस्त तक क्रेता-विक्रेता कार्यशालाओं का आयोजन करेगा।


    वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि इन कार्यशालाओं का उद्देश्य क्रेता-विक्रेताओं के बीच जीईएम के कामकाज को लेकर समझ को बढ़ाना है। इसके साथ ही उनकी किसी तरह की शिकायत या चिंताओं को दूर करना है। इन कार्यशालाओं के दौरान भागीदारों को जीईएम की खूबियों, पंजीकरण प्रक्रियाओं और ऑनलाइन खरीद के विभिन्न अन्य पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    मंत्रालय के मुताबिक इन कार्यशालाओं के दौरान भागीदार एक-दूसरे के साथ बातचीत के जरिये कारोबारी सहयोग कर सकेंगे। गौरतलब है कि अगस्त 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जीईएम की कल्पना की गई, जिसने भारत में सार्वजनिक खरीद पारिस्थितिकी तंत्र में क्रांति ला दी है।

    Share:

    छिंदवाड़ाः रिटेनिंग वाल गिरने से तीन मजदूरों की मौत

    Mon Jun 12 , 2023
    – स्टाप डैम की मिट्टी खोदते समय हादसा भोपाल (Bhopal)। छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) के मोहखेड़ ब्लॉक (Mohkhed block) के ग्राम कुकड़ी खापा में रविवार को रिटेनिंग वॉल गिरने (retaining wall collapse) से चार मजदूर (four laborers buried) दब गए। इसमें तीन की मौके पर ही मौत (three died on the spot) हो गई, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved