• img-fluid

    जीईएम पोर्टल ने हासिल किया एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू

  • March 25, 2022

    मोदी ने एक लाख करोड़ की ऑर्डर वैल्यू हासिल करने पर की तारीफ

    नई दिल्ली। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) (Government e-Marketplace (GeM)) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर वैल्यू (Order value of Rs 1 lakh crore) हासिल किया। सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम के इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ट्वीट कर तारीफ की।


    प्रधानमंत्री ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा कि ये जानकर खुशी हुई कि जीईएम इंडिया ने एक साल में ही एक लाख करोड़ रुपये मूल्य का ऑर्डर हासिल कर लिया, जो पिछले वर्षों की तुलना में बहुत बड़ी वृद्धि है। उन्होंने कहा कि जीईएम प्लेटफॉर्म खासतौर पर एमएसएमई को सशक्त बना रहा है, जिसमें 57 फीसदी ऑर्डर मूल्य एमएसएमई क्षेत्र से आता है।

    उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जीईएम (जेम) को अगस्त, 2016 में शुरू किया था। जेम पर सभी मंत्रालयों एवं विभागों की तरफ से वस्तुओं एवं सेवाओं की ऑनलाइन खरीदारी की जाती है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेम के साथ जुड़कर कोई भी पात्र व्यक्ति व्यापार कर सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    सीबीडीटी ने 20 मार्च तक 1.93 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

    Fri Mar 25 , 2022
    नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 20 मार्च, 2022 तक 2.26 करोड़ से ज्यादा करदाताओं (Over 2.26 crore taxpayers) को 1.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड (Refunds of over Rs 1.93 lakh crore) जारी किया है। आयकर विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved