img-fluid

Pornography Case: गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका फिर खारिज, सुप्रीम कोर्ट जाएंगी एक्ट्रेस

September 07, 2021

मुंबई: पॉर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vasisth) को बड़ा झटका लगा है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने उऩकी अग्रिम जमानत याचिका (Anticipatory Bail) खारिज कर दी है. गहना पर पॉर्न फिल्म प्रोड्यूस (porn film production) करने और पब्लिश करने वाले रैकेट का हिस्सा होने का आरोप है. गहना के वकील का कहना है कि अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ती ही जा रही है.

बता दें कि गहना वशिष्ठ को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की टीम ने एक वेबसाइट पर पॉर्न वीडियो अपलोड करने और शूटिंग में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. हाईकोर्ट से पहले गहना वशिष्ठ ने सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन यहां भी जमानत नहीं मिली तो बॉम्बे हाईकोर्ट गई थीं. अब वहां से भी झटका मिल गया है.

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ उनके बचाव में उतरी थीं. गहना ने कहा था, ‘मैंने राज कुंद्रा के साथ 3 फिल्में की हैं. न ही कभी राज ने मेरे ऊपर किसी किस्म का दबाव बनाया और न ही कुछ छिपाया. जो पेपर में डील हुई वही सेट पर भी हुई, कुछ उससे अलग नहीं किया गया. प्रोफेशनल तरीके से हमने काम किया. इन फिल्मों को पोर्न कहना गलत है. इन फिल्मों से अधिक तो एरॉटिक सीन बालाजी की फिल्म ‘गंदी बात’ में किए थे.’

इसके अलावा मीडिया को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा था, ‘जो लोग पोर्न कंटेट की बात कर रहे हैं, कोई पोर्न नहीं बल्कि बोल्ड फिल्म्स हैं. इस तरह की फिल्म्स पोर्न की कैटेगरी में नहीं आतीं. इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. जब तक आप फिल्म देखते नहीं तब तक उसे पोर्न कैसे कह सकते हैं. मुझे लगता है कि लोगों को पोर्न और एडल्ट फिल्मों में अंतर समझ में आता है. पहले लोगों को दिखाएं फिर उन्हें फैसला करने दें.’


गहना ‘मिस एशिया बिकिनी विनर’ रह चुकी हैं. वे ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने हिन्दी और तेलुगु फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम किया है. पोर्न फिल्म रैकेट मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की है, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा भी एक प्राथमिकी में आरोपी हैं. उन्हें इसी साल 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है.

वशिष्ठ के खिलाफ मामला यह है कि उन्होंने अभिनय का छोटा-मोटा काम दिलाने के नाम पर महिलाओं को झांसा दिया और अश्लील फिल्मों में काम करने का लालच दिया, इसके बाद इन फिल्मों को कथित तौर पर कुंद्रा के स्वामित्व वाले मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स पर अपलोड किया गया था.

पुलिस ने बाद में निचली अदालत के समक्ष एक याचिका भी दायर की, जिसमें वशिष्ठ के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 (किसी व्यक्ति को उसकी इच्छा के विरुद्ध बंधक रखना) के तहत एक और आरोप जोड़ा गया, वशिष्ठ के वकील अभिषेक येंडे ने पहले दलील दी थी कि अभिनेत्री की गिरफ्तारी की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पुलिस पहले ही उनके पास से सबूत बरामद कर चुकी है.

Share:

Salman Khan की 'Antim' का पोस्टर जारी, आमने-सामने जीजा-साले की होगी जंग

Tue Sep 7 , 2021
मुंबईः सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन (Salman Khan Film Production) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim The Final Truth)’ का पहला पोस्टर (Antim Poster) आज रिलीज कर दिया गया है, पोस्टर से एक झलक मिल रही है कि हम फिल्म से क्या उम्मीद कर सकते हैं, सलमान खान और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved