• img-fluid

    गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे है – सचिन पायलट का आरोप

  • May 09, 2023


    जयपुर । राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम (Former Deputy CM of Rajasthan) सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में आरोप लगाया (Alleged in A Press Conference) कि धौलपुर में सीएम अशोक गहलोत के भाषण के बाद (After the Speech of CM Ashok Gehlot in Dholpur) ऐसा लगता है कि (It Seems Like that) गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं (Gehlot’s Leader is not Sonia Gandhi), बल्कि वसुंधरा राजे है (But Vasundhara Raje) ।


    पायलट ने कहा कि एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था, लेकिन हम चुप थे, क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे, लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है ।

    सचिन पायलट ने कहा कि 11 मई से राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर से जन संघर्ष यात्रा निकाली जायेगी । पेपर लीक मामले और भ्रष्टाचार के मामले के खिलाफ यह जन संघर्ष यात्रा निकाली जायेगी । जयपुर तक यह यात्रा आयेगी । 5 दिन के अंदर यह यात्रा 125 किमी यात्रा निकाली जायेगी ।

    आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने धौलपुर के राजखेड़ा में सचिन पायलट खेमे पर जबरदस्त हमला बोला था। गहलोत ने कहा कि जिन भी विधायकों ने 10-20 करोड़ रुपए लिए थे, उन्हें लौटाने चाहिए ताकि स्वतंत्र होकर वे आने वाले चुनावों में पार्टी का काम कर सके। उन्होंने कहा कि अगर इनमें से करोड़, दो करोड़ खर्च कर भी दिए तो मैं एआईसीसी से बात कर दिलवा दूंगा। भाजपा वाले खतरनाक लोग हैं।

    Share:

    भोपाल में नशे में धुत CID इंस्पेक्टर ने SI से की मारपीट, केस दर्ज के बाद सस्पेंड

    Tue May 9 , 2023
    भोपाल: राजधानी भोपाल में सार्वजनिक स्थान पर अपने दोस्तों के साथ शराब के नशे में धुत सीआईडी इंस्पेक्टर सिद्रार्थ प्रियदर्शन ने एमपी नगर थाने में पुलिसकर्मियों पर हमला बोला। थाने के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने सीआईडी इंस्पेक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved