जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रविवार को राफेल डील (Rafale Deal) पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) के संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष तथा जनता की मांग पर जेपीसी बनाई जाती रही है, फिर अब कांग्रेस की मांग को अनसुना क्यों किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार शाम ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी एवं पूरा विपक्ष लगातार राफेल डील पर सवाल उठाता रहा है। मीडिया को भी इसकी सच्चाई सामने लाने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए। देश जानना चाहता है कि एयरफोर्स को जब 126 राफेल विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 राफेल ही क्यों खरीदे गए? एक राफेल की कीमत पूर्व में तय 526 करोड़ रुपये से बढक़र 1600 करोड़ रुपये कैसे हो गई?
मुख्यमंत्री ने लिखा कि लोकतंत्र में विपक्ष एवं जनता की मांग पर जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाई जाती रही है। इसलिए आज जब मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग कर रही है तो राफेल सौदे की जांच के लिए जेपीसी बनाने में क्या हर्ज है? (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved