• img-fluid

    राजस्‍थान में MLA को iPhone बांटकर फंसी गहलोत सरकार, BJP के विधायक लौटाएंगे iPhone

  • February 24, 2022

    जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government of Rajasthan) अपने 200 ज्‍यादा विधायकों को iPhone बांटने के बाद बुरी तरह से फंसती नजर जा रही है, भाजपा का दावा है कि उनके सभी विधायको (MLA) ने iPhone बांट दिए हैं।



    बता दें कि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने वार्षिक बजट पेश करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी । जिसमें शिक्षा से लेकर नौकरियां और ग्रामीण इलाकों में रोजगार देने का वादा किया गया है। यहां तक कि राजस्थान के सभी 200 विधायकों को iPhone 13 तक बांट दिए हैं। बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को अशोक गहलोत सरकार की ओर से उपहार के रूप में आईफोन 13 मिला। पिछले साल विधायकों को बजट की कॉपी के साथ आईपैड भी दिए गए थे, लेकिन इस बार सरकार ने विधायकों को iPhone बांटे गए हैं।


    दूसरी ओर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए iPhone वापस करेंगे। पूनिया ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ समेत अन्य विधायकों से इस मसले पर हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है, हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटसारा ने आईफोन को विधायकों की जरुरत बताया है।

    Share:

    यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा- मास्को-कीव तनाव द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा सुरक्षा संकट

    Thu Feb 24 , 2022
    न्यूयार्क। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है। अमेरिका ने तो आशंका जता दी है युद्ध कभी भी छिड़ सकता है। बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मंगलवार ने कहा कि दुनिया के सामने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सबसे बड़ा सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved