जैसलमेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने के साथ ही विभिन्न कल्याणकारी कदम उठा रही है। जबकि, राज्य की गहलोत सरकार किसानों के साथ किए गए अपने वादों से मुकर रही है और उन्हें गुमराह कर अन्नदाताओं के साथ छल कर रही है।
राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि जैसलमेर वीरों, भामाशाहों और दानवीरों की भूमि है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना काल और जिले के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख लोगों का सम्मान करने के लिए मीडिया समूह का आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों की मांगों को वाजिब बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने राज्य सरकार से नहरी क्षेत्र के किसानों को इंदिरा गांधी नहर परियोजना के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में नहरों में पर्याप्त पानी की मांग पूरी करने को कहा। चौधरी ने कहा कि जब तक नहरों में किसानों के हक का पूरा पानी मिलेगा चाहिए। गहलोत सरकार हमेशा किसानों के नाम पर राजनीति करती है लेकिन जिले में आंदोलनरत किसानों की मांगों को लेकर कोई सुध नहीं ले रही है। सरकार को जल्द किसानों से संवाद कर उनकी समस्या के हरसंभव समाधान के प्रयास करने चाहिए। इसको लेकर वे केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा एवं कार्यकर्ता आधारित दल है। भाजपा संगठन में कार्यकर्ता विचारधारा को आत्मसात कर समाज के बीच सेवा भाव से कार्य करता है। भाजपा कार्यकर्ता वैचारिक रूप से मजबूत रहे इसके लिए पार्टी समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है। इस प्रशिक्षण वर्ग से कार्यकर्ताओं की वैचारिकी मजबूत होगी। उन्होंने प्रशिक्षण वर्ग के संबंध में बिंदुवार समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved