दर्शकों के पसंदीदा ड्रामा ‘गुल्लक’ का सर्वोत्कृष्ट मिश्रा (the best mishra) परिवार अपनी विचित्रता, मौज-मस्ती और हरकतों के साथ एक बार फिर तीसरे सीजन में वापसी कर रहा है। इस सीरीज की कहानी उत्तर भारत (Series Story North India) के एक छोटे शहर में रहने वाले मिश्रा परिवार पर आधारित है। इसमें इस परिवार की दैनिक उलझनों, उनकी उम्मीदों और सपनों को दिखाया गया है। साथ ही यह शो मिश्रा परिवार के सभी सदस्यों के आपसी संबंधों को भी दिखाता है, जो सभी असहमतियों और तकरारों के बावजूद मजबूती से एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
गीतांजलि कुलकर्णी (Geetanjali Kulkarni) इस सीरीज में शांति मिश्रा का किरदार निभा रही हैं, जोकि मिश्रा परिवार की तेज-तर्रार मां है और परिवार को एकसाथ जोड़कर रखने का काम करती है। हालांकि, असली जिंदगी में वह अपने ऑन-स्क्रीन किरदार से बिल्कुल अलग है, लेकिन वह पर्दे के अपने किरदार को बखूबी समझती हैं, क्योंकि वह खुद भी एक महिला हैं। उन्होंने बताया, “हालांकि, मैं अपने पर्दे के किरदार के गुणों से जुड़ाव महसूस नहीं करती, लेकिन मुझे लगता है कि नारीत्व की साझा भावना से मुझे यह समझने में मदद मिलती है कि वह जो करती है, वह क्यों करती है।”
अपने किरदार के नरम लेकिन मुखर आचरण के बारे में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा, “मेरे किरदार की सबसे अच्छी बात यह है कि वह परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेती है। वह अपनी बात पर अड़ी रहती है और एक पुरुष प्रधान परिवार में अपनी अहमियत बनाये रखती है। लेकिन इसके साथ ही वह चीजों को अच्छी तरह समझती भी है और एक मां एवं पत्नी के रूप में भावनात्मक रूप से परिवार के लिये हमेशा खड़ी रहती है। महिलायें हर स्थिति के अनुसार खुद को बदलकर ढाल लेती है और मुझे लगता है कि यही बात शांति को इतना मशहूर किरदार बनाती है।”
श्रेयांश पांडे द्वारा रचित, पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित, अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित और दुर्गेश सिंह द्वारा लिखित ‘गुल्लक सीजन 3’ एक टीवीएफ क्रिएशन है। इस सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता राजवार ने प्रमुख भूमिकायें निभाई हैं। इस शो के तीसरे सीजन को 7 अप्रैल से सिर्फ सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जायेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved