मुंबई । पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज (late Sushma Swaraj) के प्रयास से 2015 में पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आई गीता वाघमारे (Geeta Waghmare) को उसकी असली मां महाराष्ट्र (Maharashtra) के नैगांव (Naigaon) में मिल गई है। गीता की मां का नाम मीना है और उन्होंने दूसरी शादी कर ली है, जबकि पिता का देहांत हो गया है।
जानकारी के अनुसार गीता मूक-बधिर है और भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी। पाकिस्तान की ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार की पत्नी बिल्किश के अनुसार गीता उन्हें पाकिस्तान के एक रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में मिली थी। मूक-बधिर होने की वजह से उसके बारे में जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी। ट्रस्ट ने गीता वाघमारे को अपने पास रखा और उसे भारत भेजने के लिए तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया था। सुषमा स्वराज ने इस मामले में दिलचस्पी दिखाई, जिससे गीता वाघमारे भारत आ गई। लेकिन गीता वाघमारे को अपनी मां को ढ़ूढने में तकरीबन पांच साल का समय लगा। डीएनए के जरिये उसकी मां का पता लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved