• img-fluid

    GE ने Anuppur Thermal Power Plant के लिये हर साल 51,000 टन SO2 कम करते हुए उत्सरर्जन कम करने का लक्ष्य रखा

  • January 19, 2022

    भोपाल! भारत में बिजली पैदा करने के बाजार की अग्रणी कंपनी जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GEPIL) बिजली उत्पारदक के तौर पर एमबी पावर मध्यप्रदेश लिमिटेड (MB Power Madhya Pradesh Limited) के लिये अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ जुड़ रही है। इस भागीदारी में जीई अनूपपुर, मध्य प्रदेश में स्थित 2X 600 मेगावाट अनूपपुर टीपीपी के लिये डब्यूरही एफजीडी सिस्टम का डिजाइन और आपूर्ति करेगी। यह देश में एक स्वातंत्र बिजली उत्पादक के लिये जीई का पहला एफजीडी ऑर्डर है।



    इस प्रोजेक्टव में डब्यूड एफजीडी सिस्टफम के लिये महत्वटपूर्ण कम्पो्नेन्ट्स का डिजाइन, इंजिनियरिंग और आपूर्ति शामिल है। पूरा होने के बाद यह प्रतिघंटा 7.4 मिलियन क्यूबिक मीटर फ्लू गैस को साफ करने और हर साल 51,000 टन SO2 हटाने में अपने ग्राहक को सहयोग देगा। इस प्रोजेक्टल के वर्ष 2024 में शुरू होने की उम्मीरद है और यह थर्मल पावर प्लां ट्स में SO2 के लिये उत्सोर्जन नियमों के अनुपालन में अपने एंड-यूजर की सहायता करेगा।
    जीई के एयर क्वारलिटी कंट्रोल सिस्टिम (एक्यूयसीएस) सॉल्यूशंस ग्राहकों और उनकी कम्युसनिटीज के लिये हवा की समग्र गुणवत्ता के सुधार के संदर्भ में असल और ठोस प्रभाव की पेशकश करते हैं। इस जीत पर अपनी बात रखते हुए जीई पावर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टभर प्रशांत जैन ने कहा, “पर्यावरणीय प्रदूषण में SOx और NOx के समग्र स्तटरों को कम करने के लिये भारत सरकार की प्रतिबद्धता प्रोत्सा हक है। हम डब्यूर्य एफजीडी के लिये यह ऑर्डर पाकर खुश हैं, जोकि देश में एक स्व तंत्र बिजली उत्पापदक से जीई को मिला पहला ऑर्डर है। यह देश के ज्याडदा स्वंच्छज भविष्यस में योगदान देने के मामले में हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसा दिखाता है। यह सॉल्यू शन SO2 के उत्सिर्जन को कम करने में सहायक होगा और आस-पास के क्षेत्रों में हवा की समग्र गुणवत्ता को सुधारने का काम करेगा।”


    एमबी पावर (मध्य।प्रदेश) लिमिटेड में पावर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री विनोद अग्रवाल ने कहा, “हम अपने अनूपपुर प्लांसट में उत्स र्जन नियमों के पालन हेतु डब्यू एफजीडी सिस्टेम्सह लगाने में सहयोग के लिये जीई का सहयोग पाकर बहुत खुश हैं।”
    इस संबंबंध में अपोलो इंटरनेशनल लिमिटेड के बिजनेस हेड और सीओओ तनुज कुमार का कहना है कि हम भारत के एफजीडी बाजार के सबसे अनुभवी टेक्नोलॉजी प्रदाता और अग्रणी कंपनी जीई के साथ भागीदारी करके खुश हैं। हमें इस प्रोजेक्टस के सफल होने की पूरी उम्मीद है।”
    जीई का एक्यू‍सीएस पोर्टफोलियो वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिये उन्नरत समाधानों की पेशकश करता है, जिनमें डिजाइन, इंजिनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, आरंभ और ओ एंड एम शामिल हैं। जीई स्टीम पावर इंडिया अभी देशभर में वेट और सेमी-ड्राय, दोनों टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल करते हुए 13 जीडब्यू के एफजीडी प्रोजेक्ट्स का निष्पादन कर रही है। इसके अलावा, जीई स्टी‍म पावर इंडिया NOx के नियंत्रण के लिये 13.24 जीडब्यू के प्रोजेक्ट्स का निष्पादन भी कर रही है। जीई के समाधान विभिन्न प्रकारों के ईंधन छोड़ने वाले पावर प्लांट्स का पर्यावरण पर प्रभाव कम करते हैं और स्थानीय आधार पर जरूरत के हिसाब से समाधान प्रदान करते हैं। यह समाधान यूटिलिटी से लेकर औद्योगिक संयंत्रों तक ज्याआदा स्वच्छ बिजली देने के लिये SO2 और NOx की कमी पर पर्यावरणीय विनियमों का पालन करने में अपने ग्राहकों की सहायता के लिये लंबी अवधि तक काम करते हैं।

    Share:

    चुनावी राज्यों में कांग्रेस ने जारी की 'आमदनी न हुई दोगुनी, दर्द सौ गुना' पुस्तिका

    Wed Jan 19 , 2022
    नई दिल्ली । चुनावी राज्यों (Electoral States) में कांग्रेस (Congress) ने केंद्र (Center) की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधते हुए एक पुस्तिका (Booklet) – ‘आमदनी न हुई दोगुनी, दर्द सौ गुना’ (Income not Doubled, Pain Hundred times) के शीर्षक से जारी की (Released) है। इसके सहारे कांग्रेस किसानों की बदहाली, बेरोजगारी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved