img-fluid

पुणे में GBS का कहर, बीमारी से 36 वर्षीय व्यक्ति की अस्पताल में मौत

January 31, 2025

मुंबई। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पीड़ित 36 वर्षीय व्यक्ति की पुणे के नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में जीबीएस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। कैब ड्राइवर के रूप में काम करने वाले इस मरीज को 21 जनवरी को पिंपरी चिंचवाड़ के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम के मुताबिक, वाईसीएमएच में एक विशेषज्ञ समिति ने मामले में गंभीरता से जांच की है। समिति ने पाया कि मौत का कारण निमोनिया के कारण श्वसन तंत्र का कमजोर होना था। इस वजह से सांस लेने में गंभीर कठिनाई हुई। समिति ने उल्लेख किया कि 22 जनवरी को उस पर तंत्रिका चालन परीक्षण (nerve conduction test) किया गया था, जिसमें मरीज के जीबीएस संक्रमित होने का भी पता चला था।

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में जीबीएस के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। इससे पहले बुधवार को पुणे में 56 वर्षीय एक महिला की जीबीएस से मौत होने की बात कही गई थी। वहीं, सोलापुर के एक 40 वर्षीय व्यक्ति की 26 जनवरी को जीबीएस की वजह से मौत हुई थी।

Share:

इंदौर की आईटी कम्पनियों का जलवा, 1100 करोड़ से ज्यादा का एक्सपोर्ट किया

Fri Jan 31 , 2025
युद्ध के दौरान भी स्पेशल इकॉनामिकल झोन वाली मल्टी प्रोडक्ट कम्पनियों पर जरूर पड़ा असर इंदौर। शहर (Indore) के स्पेशल इकोनॉमिकल झोन की आईटी कम्पनियों (IT companies) ने विदेशों (Foreign Countries) में 12 महीनों में 5 हजार 539 करोड़ 22 लाख रुपए का एक्सपोर्ट बिजनेस (Export Business) करते हुए पिछले साल 2023 में किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved