img-fluid

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित गाजा की बच्ची को मिली नई जिंदगी, जानें कैसे हुआ चमत्कार

July 11, 2024

डेस्क: इजराइल-हमास की जंग के बाद से गाजा की खराब स्थिति से हर कोई वाकिफ है, इस जंग में कई हजार लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन अभी भी इस जंग के खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. जंग की वजह से गाजा में फंसे लोगों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. दोनों तरफ से हो रहे अटैक की वजह से कई सारी बीमारियां बड़ी उम्र से लेकर नवजात बच्चों में हो रही है, इसी बीच गाजा में फंसी 4 साल की जूलिया का मामला भी सभी के सामने आ रहा है.

गाजा में रह रही जूलिया अबू जीटर केवल 4 साल की है. जूलिया को एक रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, जिसमें रेगुलर दवा न चलाना काफी घातक साबित होता है, जिसका साक्षात प्रमाण जूलिया खुद है. पिछले साल अक्टूबर यानी 9 महीने से गाजा में हो रहे इस जंग के बीच जूलिया की स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिससे उसकी स्थिति मरने वाली हो गई थी. इन 9 महीनों में अपनी जान बचाने के जहां लोग इधर-उधर भाग रहे थे, वहां जूलिया दो लड़ाईया लड़ रही थी, 9 महीनों तक जूलिया की बीमारी को लेकर दवा चलाई गई, लेकिन पिछले 3, 4 महीने से उसकी कुछ दवा खत्म हो चुकी है और मानवीय सहायता पर भी रोक लगा दी गई थी, जिससे जूलिया पैरालिसिस की स्थिति में है. क्योंकि किसी भी तरह का उपचार उस तक नहीं पहुंच पा रहा था.


जूलिया अल्टरनेटिंग हेमिप्लेजिया ऑफ चाइल्डहुड या AHC से पीड़ित है. इस बीमारी का कोई भी इलाज अभी मौजूद नहीं है, इस बीमारी को ह्यूमन टाइम बम भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें कुछ-कुछ समय पर पैरालिसिस का अटैक आता है, जिससे जान भी जा सकती है. इस दौरान तुरंत कोई न कोई उपचार करना जरूरी होता है. आने वाले अटैक पर लगातार निगरानी करनी पड़ती है. जूलिया ने इस जंग के दौरान काफी मुश्किल समय देखा है, लेकिन आखिर में जूलिया को उसकी 21 साल की आंटी डेरेन जीटर के साथ जंग वाले क्षेत्र से बाहर निकाला गया. डेरेन ने मीडिया से बताया कि इस तरह से शिफ्ट करना काफी मुश्किल था, उसने जूलिया की आपबीती सुनाते हुए बोली कि उसने जो कुछ भी देखा है वो सभी काफी डरावना था. कुछ समय तक जूलिया और डेरेन से संयुक्त अरब अमीरात के चलाए जा रहे फ्लोटिंग अस्पताल में थे, जिसमें एक दर्जन रोगी शामिल थे.

Share:

2024 की हार पर मंथन या 2027 में जीत का चिंतन, CM योगी दे रहे ये मंत्र

Thu Jul 11 , 2024
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में मिली हार ने बीजेपी को गहरे जख्म दिए हैं, जिसे लेकर संगठन से लेकर सरकार तक को चिंता में डाल दिया है. हार की वजह तलाशने के लिए मंथन और उसके समाधान के लिए चिंतन में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से लेकर सीएम योगी जुटे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved