नई दिल्ली. गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास (Hamas) और इजरायली सेना (Israeli Army) के बीच जंग अपने चरम पर है. इजरायल गाजा के अलग-अलग शहरों पर हर रोज कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को आईडीएफ (IDF) ने वेस्ट बैंक (West Bank) के जेनिन में हमास के एक प्रमुख कमांडर (commander) को मार गिराया. एक संयुक्त अभियान इजरायल ने हमास के जेनिन प्रमुख वासेम हेजम को उस वक्त मार दिया, जब वो एक ट्रक में अपने साथी लड़ाकों के साथ जा रहा था.
वासेम हेजम इजरायल के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था. वो गोलीबारी और बमबारी हमलों की योजनाएं बनाता था. इसी के साथ मध्य गाजा में एक अपार्टमेंट पर हुए इजरायली हमले में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में पांच मासूम बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. इस हमले में मरने वालों में एक महिला गर्भावती भी थी.
देखिए वासेम हेजम पर हमले का वीडियो…
🔴 Wassem Hazem, the head of Hamas in Jenin, was eliminated during a counterterrorism operation in the northern Samaria area. He was identified alongside a terrorist cell in a vehicle in the area.
Hazem was involved in carrying out and directing shooting and bombing attacks,… pic.twitter.com/TioV7BkZhS
— Israel Defense Forces (@IDF) August 30, 2024
This drone footage shows a place of worship that has become a hub for terrorism.
During our precise, counterterrorism operations in Judea and Samaria this week, our troops uncovered a mosque that was used as an operations center and an explosives lab.
Our troops will continue… pic.twitter.com/1DagAuqKV9
— Israel Defense Forces (@IDF) August 29, 2024
अल-तवील परिवार के मृत सदस्यों का शव अल-अक्सा अस्पताल के मुर्दाघर में ला गया. यहां पत्रकारों ने खुद शवों की गिनती की है. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल ने नुसीरत शरणार्थी शिविर पर हमला किया. इस हमले की चपेट में अल-तवील परिवार के महिलाएं और बच्चे आ गए. पिछले साल अक्टूबर से गाजा में जारी बमबारी में 40 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
उधर, गाजा में इजरायली हमलों के बीच पोलियो ने भी अपने पांव पसार लिए हैं. वो मासूम बच्चों को शिकार बना रहा है. एक 10 महीने के बच्चे अब्दुल रहमान अबू अल-जिदयान के पोलियों ग्रस्त होने के बाद से अलर्ट जारी कर दिया गया है. पिछले 25 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब गाजा में कोई बच्चा पोलियों से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में पोलिया टीकाकरण अभियान चलाने का ऐलान किया गया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक गाजा में रविवार से पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी. एक सितबंर से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय अभियान में गाजा के मध्य, दक्षिणी और उत्तरी हिस्से को कवर किया जाएगा. डब्ल्यूएचओ के एक सीनियर अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने बताया कि गाजा में चलाए जाने वाले इस टीकाकरण अभियान में 6 लाख 40 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा.
खास बात ये है कि गाजा में पोलियो अभियान के लिए इजरायल युद्धविराम पर राजी भी हो गया है. युद्ध विराम पोलियो अभियान के दिन स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक लागू रहेगा. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस टीकाकरण अभियान की निगरानी फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ़ और UNRWA करेंगे. इसमें 2 हजार स्वास्थ्य कर्मी हिस्सा लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved