• img-fluid

    गाजा वार : इजरायली बंधकों को आजाद करेगा हमास, अमेरिकी मध्यस्थता में युद्ध खत्म होने के आसार

  • July 06, 2024


    गाजापट्टी। हमास (Hamas) के खिलाफ इजरायल (Israel) की जंग (War) आज भी जारी है। हालांकि इसके खत्म होने की आहट सुनाई देने लगी है। हमास के एक वरिष्ठ सूत्र के हवाले से शनिवार को जानकारी मिली कि हमास गाजा (Gaza) में नौ महीने से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से किए गए समझौते को अमल में लाने के लिए तैयार हो गया है। पहले चरण के 16 दिन बाद इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए वार्ता शुरू करने के लिए अमेरिका (America) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।


    फिलिस्तीनी संगठन ने मांग की है कि समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले इजरायल को एक स्थायी युद्धविराम के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। छह सप्ताह के पहले चरण के दौरान इसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। मध्यस्थता के माध्यम से किए गए युद्धविराम प्रयासों में शामिल एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा था कि यदि इजरायल सहमत होता है तो यह प्रस्ताव समझौते के रूप में परिणत हो सकता है। इसके साथ ही पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुए गाजा युद्ध को समाप्त कर देगा।

    आपको बता दें कि इस युद्ध में गाजा में 38000 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास के आतंकवादियों द्वारा हवाई, भूमि और समुद्र के रास्ते दक्षिणी इजरायली शहरों पर हमला करने के बाद यह युद्ध शुरू हुआ था। उन्होंने लगभग 250 इजरयाली लोगों को बंधक बना लिया जबकि हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए।

    हमास सूत्र ने कहा कि अमेरिकी प्रस्ताव से यह सुनिश्चित होता है कि मध्यस्थ अस्थायी युद्ध विराम, मानवीय सहायता की आपूर्ति और इजरायली सैनिकों की वापसी की गारंटी देंगे। समझौते के दूसरे चरण को लागू करने के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता जारी रहेगी।

    इजरायली हमले में सात फिलिस्तीनी मारे गए

    फिलिस्तीन के उत्तरी वेस्ट बैंक में जेनिन शहर और उसके शरणार्थी शिविर में इजरायली हवाई हमले और गोलीबारी में सात फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने जेनिन शिविर में युवाओं के एक समूह को निशाना बनाया और इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों की ओर से की गयी गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए जेनिन के पश्चिम में एक घर को घेर लिया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद इजरायली सेना ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया और फिर घर पर कई ”एनर्जा” ग्रेनेड से हमला किया।

    जेनिन में रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस अधिकारी महमूद अल-सादी ने बताया कि इजरायली सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है, जिससे एम्बुलेंस चालक दल घेरे हुए घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

    Share:

    इंदौर: अब रातभर में खुदेंगे 11 लाख गड्ढे, फिर सुबह से शाम तक होगा पौधारोपण

    Sat Jul 6 , 2024
    गिनीज बुक रिकॉर्ड गाइडलाइन के मुताबिक करना पड़ेगा काम, पूर्व से खुदवाए गड्ढे बंद करवाना पड़े, आज से महाअभियान का पितृ पर्वत पर श्रीगणेश इंदौर। 51 लाख पौधों (51 lakh plants) को लगाने का महाअभियान का श्रीगणेश (Shri Ganesh) आज पितृ पर्वत (Pitra Mountain) पर एक वृक्ष मां के नाम अभियान के साथ शुरू हुआ, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved